
सौंपी गई जिम्मेवारियां, कार्य ससमय पूर्ण करें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार अनुमंडल सिविल कोर्ट के शिलान्यास हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लेने जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ आज 20 जुलाई को चांडिल पहुंचे। आगामी 23 जुलाई को नवनिर्मित अनुमंडल कोर्ट भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर कोर्ट परिसर के कार्यालय कक्ष में बैठक भी की गई, जहां तैयारियों की समीक्षा करते हुए सौंपी गई जिम्मेवारियों को समय पर पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
Talk show: Knock Knock Let’s Talk | Episode 01 | Mashal News
कई स्थानों का लिया जायज़ा
ज्ञात हो कि निरीक्षण कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं विधिक सेवा के अन्य पदाधिकारियों के साथ कोर्ट परिसर अंतर्गत बनाए जा रहे कार्यक्रम स्थल, परिसर में बनाए गए झारनेट कक्ष, कार्यालय कक्ष, शौचालय एवं परिसर को जोड़ने वाले सड़कों इत्यादि का जायजा लेते हुए सभी कक्षों की अच्छी तरह सफाई करने एवं कार्यक्रम स्थल पर किए जा रहे कार्यों को सममय पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में उपतोक्त के अलावा डालशा सचिव, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,चांडिल,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, नजारात उप समाहर्ता, उप निवाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल, अंचलधिकारी चांडिल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
सरायकेला-खरसवां: चांडिल में दो दिनी किसान सम्मेलन संपन्न, सरायकेला जिला कमिटी का हुआ गठन

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!