आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के छः प्रखंड के छः पंचायत एवं दों नगर निकर के दों वार्ड में लगाया गया शिविर
चांडिल प्रखंड के चिलगु पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे उपायुक्त
जिले भर में ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जहां विभिन्न विभागों के 22 स्टाल लगाकर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा रहा है, साथ ही लोगों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया जा रहा है।
जिले में आज सभी छह प्रखंड के छः पंचायत एवं दो नगर निकाय क्षेत्र के 2 वार्ड में ‘आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चांडिल के पंचायत भवन में आयोजित ‘आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल पहुंचे। आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। उपायुक्त ने सभी स्टॉल का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली एवं उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
आमजनों की सम्स्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता-डीसी
उन्होंने निर्देशित किया कि आमजनों की सम्स्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा आपके द्वार तक पहुंचकर आपको योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उपायुक्त ने कहा यह कार्यक्रम दों चरणों में आयोजित किया जा रहा है। पहला पाली 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर एवं दूसरा पाली 1नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
Exclusive Interview With Miss India Jharkhand Riya Tirkey | Mashal News
उपायुक्त ने कहा सभी प्रखंड के सभी पंचायतों में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। ऐसा आप खुद भी करें और अपने आस पास के लोगो को भी प्रेरित करें ताकि उन्हें जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहना पड़े।
विभिन्न योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया गया। उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, अन्नप्राशन के लाभुकों का उत्साहवर्धन किया। उपायुक्त ने कहा लाभ प्रदान करने वाले व्यक्ति अगर अपने आसपास के लोगों को भी प्रेरित करते हैं तो शत प्रतिशत लोगों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, जिला परिषद सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं BDO, CO एवं अन्य उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!