विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा कर सुधारात्मक प्रगति लाने के दिए गए निर्देश
मुख्य सचिव, झारखंड की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों एवं सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी की उपस्थिति में समीक्षा बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आज 20 दिसंबर को उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने गूगल मीट के माध्यम से बैठक की। उक्त बैठक में आईटीडीए के परियोजना निदेशक संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।
डीडीसी ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत वेरिफिकेशन कार्य पर जताई नाराजगी
इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री गागराई ने मुख्य सचिव से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके पश्चात कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए शेष बचे डेटा इंटरी कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत वेरिफिकेशन कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला क़ृषि पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ तालमेल स्थापित करते हुए सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए।
विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश
बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए की फुले बाई किशोरी समृद्धि योजना के तहत शत-प्रतिशत योग्य किशोरियों को लाभ प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को जागरूक कर लाभान्वित करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!