
कुछ समस्याओं का तत्काल ही किया गया समाधान
जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला समाहरणालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए लोगों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया।
समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिलावासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।
आए ये मामले
जनता दरबार में भूमि विवाद, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र राशन वितरण में अनियमितता बरतने, गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह में आँगनवाड़ी सेविका का पदस्थापन करने, अबुआ आवास योजना सूची से नाम हटाने, ईचागढ़ प्रखंड के सहिया दिदिया के लंबित वेतन भुगतान कराने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।
HEC RANCHI के मज़दूर दाने-दाने को मोहताज़ | चंद्रयान 3 के अभियान को सफल बनाने वाले HEC बदहाल क्यों ?
रांची : नया मोटर व्हीकल एक्ट ड्राईवर विरोधी काला कानून है -ऐक्टू झारखंड कमिटी

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!