
न्यायपूर्ण संघर्षों को दबाने हथकंडा
भाकपा माले ने 3 अप्रैल को बोकारो में विस्थापन विरोधी संघर्ष पर CISF द्वारा लाठीचार्ज की घटना विस्थापन विरोधी संघर्षों को कुचलने के मोदी सरकार द्वारा प्रायोजित नए दौर की खूनी शुरुआत कहा है. भाकपा माले ने कहा है कि यह छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड में भी कॉरपोरेट हित में राज्य प्रायोजित आतंक के जरिए स्थानीय जनता के न्यायपूर्ण संघर्षों को दबाने हथकंडा है. झारखंड की जनता को यह मंजुर नहीं है. बोकारो जिला एवं आसपास इलाकों में उग्र जन प्रतिरोध ने यह स्पष्ट कर दिया है. हेमंत सरकार अपनी चुप्पी तोड़े और विस्थापितों के पक्ष में पहल करे. भाकपा माले विस्थापितों के न्याय-संघर्ष के पक्ष में व्यापक गोलबंदी एवं संघर्ष की अपील की है और 7-8 अप्रैल 2025 को राज्यव्यापी प्रतिवाद का आहवान किया है.
भाजपा-आजसू राजनीतिक रोटी सेकने की कुत्सित प्रयासों को बंद करे
भाकपा माले का मानना है कि सिर्फ समस्याओं का अल्पकालीन समाधान काफी नहीं है. केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा विस्थापन के सवाल पर पॉलिसी स्तर पर रणनीतिक समीक्षा समय की मांग पार्टी ने की है। भाकपा माले की राज्य कमिटी ने कहा है कि दूसरी ओर आंदोलन के समर्थन के नाम पर भाजपा-आजसू राजनीतिक रोटी सेकने की कुत्सित प्रयासों को बंद करे. भाकपा माले ने जोर दिया है कि झारखंड में पुनर्वास और रोजगार के लिए तथा आउटसोर्सिंग के खिलाफ जनसंघर्ष का एक मुहिम तेज करना फौरी महत्व का विषय बन चुका है। मोदी सरकार का अडाणीखंड खाका आदिवासियों-मूलवासियों के अस्तित्व को खत्म करने का खाका है. झारखंड यह सफल होने नहीं दे सकता है.
खूनी लाठीचार्ज की जिम्मेवारी गृह मंत्रालय और इस्पात मंत्रालय ले
भाकपा माले ने मांग की है कि बोकारो में सीआइएसएफ द्वारा विस्थापित आंदोलनकारियों पर खूनी लाठीचार्ज की जिम्मेवारी गृह मंत्रालय और इस्पात मंत्रालय ले और गृहमंत्री अमित शाह और इस्पात मंत्री कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफ दें. भाकपा माले की झारखंड राज्य कमिटी CISF के दोषी अधिकारियों पर समुचित कार्रवाई की मांग करती है. भाकपा माले ने निजीकरण एवं अंधाधुंध भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलनरत शक्तियों और नौजवानों को एकजूट होकर लूट-बेरोजगारी की मोदी सरकार से जवाब मांगने की अपील की है.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!