
कम्पनी के पदाधिकारी संवेदनशील नहीं दिखे
झारखण्ड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा- लोहरदगा के निर्णयानुसार 4 महीना का वेतन भुगतान, पीएफ का अद्यतन कर सूद सहित हिसाब, पहचान-पत्र, ईएसआई कार्ड आदि मांगों को लेकर आज 20 मई को दूसरे दिन भी हड़ताल रही।
आज हड़ताली कर्मचारियों ने पुरानी नगरपालिका से जुलूस के रुप में निकल कर कचहरी रोड, मैना बगीचा, डी सी ऑफिस,अनुमंडल कार्यालय, कचहरी मोड़, मेन रोड, उप विकास आयुक्त कार्यालय लोहरदगा, ब्लाॅक लोहरदगा, मेन रोड,बस स्टैंड, शहीद-ए-आजम भगतसिंह चौक, पावर गंज, सुभाष चौक होते हुए पुनः पुरानी नगरपालिका कार्यालय परिसर पहुँच कर सभा में बदल गई, जिसकी अध्यक्षता महेश कुमार सिंह ने की।आज भी कर्मचारियों की मांगों के प्रति न तो एसएसडबल्यु. प्रा. लि. कम्पनी के पदाधिकारी संवेदनशील नहीं दिखे।
बाद में प्रशासक, नगर परिषद, लोहरदगा निकाय महासंघ के पदाधिकारी को बुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता कर मांगों पर बिन्दुवार बातचीत किये तथा 05 दिन का समय मांग कर हड़ताल को समाप्त कराया।
शिष्टमंडल वार्ता में राज्याध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ,जिला सचिव फूलदेव कुजूर, बंधू उराँव,हरिदेव उराँव, मंजू उराँव तथा अनिता उराँव शामिल हुए।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!