
वेतन भुगतान नहीं करने से एचईसी मजदूरों की नवरात्रि और पूजा फीकी
रांची 18 अक्टूबर : वेतन भुगतान नहीं करने से एचईसी मजदूरों की नवरात्रि और पूजा फीकी हो गई है। त्यौहार के मौके पर भी एचईसी मजदूरों का बकाये वेतन का भुगतान नहीं करना हिंदू हितों के साथ गद्दारी है। केंद्र सरकार एचईसी को बैंक गारंटी सुनिश्चित करे, अन्यथा एचईसी की बर्बादी के लिए केंद्र सरकार की नीतियां सीधे तौर पर ज़िम्मेदार होंगी। उपरोक्त बातें डोरंडा में ऐक्टू रांची जिला कमिटी की आज अयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन ने कहीं । उन्होंने आगे कहा कि एचईसी मजदूरों का बकाया वेतन भूगतान के बजाए ऊपर से लाठीचार्ज केंद्र सरकार को इसकी कीमत चुकानी होगी।
बैंक गारंटी खत्म किए जाने से एचईसी की हुई दुर्दशा-भुवनेश्वर केवट
ऐक्टू प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि एचईसी को कार्यशील पूंजी उपलब्ध नहीं कराया जाना एचईसी के बर्बादी सुनिश्चित करने जैसा है। जब से एचईसी को बैंक गारंटी खत्म किया गया है, तबसे एचईसी दुर्दशा का शिकार हुआ है।
ऐक्टू एचईसी मजदूरों की पीड़ा और भावनाओं के साथ खड़ी है। पूजा के पूर्व एचईसी मजदूरों का वेतन भूगतान नहीं हुआ तो ऐक्टू बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। बैठक में 29 अक्तूबर को एक्टू रांची जिला का जिला सममेलन आयोजित करेगा।
बैठक में महासंध के नेता गोपाल शरण, श्यामलाल चौधरी, निर्माण सेक्टर से शेख सहदुल, चारे भगत, मोटर कामगार यूनियन से अजीत मिंज, सरिता तिग्गा, एनामुल हक, किशोर खंडित, मोहर नायक समेत कई प्रमुख नेतागण उपाथित थे।
उत्क्रमित उच्च विद्यालय, ईटापोखर में रजत जयंती समारोह | Mashal News

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!