
अपने धर्म की रक्षा के लिए सरना समाज एकजुट है – बबलू मुंडा
केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प को हटाने की मांग को लेकर पूर्व घोषित रांची बंद में आज 22 मार्च को केन्द्रीय सरना समिति एवं चडरी सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा के अगुवाई में विभिन्न आदिवासी संगठनों के साथ रांची बंद कराने निकले, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि रांची के चारों ओर सरना धर्मावालंबी ने सड़क पर उतरकर रांची बंद कराने का कार्य किया, अपने धर्म की रक्षा के लिए सरना समाज एकजुट है। तीन महीने से लगातार सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प का मामला को लेकर आदिवासी संगठनों द्वारा लगातार जोरदार प्रदर्शन एवं विरोध कर रही है, झारखंड विधानसभा में विधायकों ने केन्द्रीय सरना स्थल सिरमटोली फ्लाईओवर रैम्प का मामला उठाया एवं विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा जांच समिति बनाकर समस्या का समाधान करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौन हैं।
सरना स्थल से छेड़छाड़ करना आदिवासी समाज के साथ आघात है – जगलाल पहान
आज की बंदी को सफल बनाने के लिए व्यवसाय प्रतिष्ठानों,बस ओटो ई-रिक्शा बंद में शामिल तमाम आदिवासी संगठनों एवं बंद को समर्थन देने वाले उन सभी राजनीति पार्टी को केन्द्रीय सरना समिति इन सभो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है। मुख्य पहान जगलाल पहान ने कहा कि सरना स्थल से छेड़छाड़ करना आदिवासी समाज के साथ आघात है। इस बंदी को सफल करने के लिए सभी को धन्यवाद आभार।चडरी सरना समिति के प्रधान महासचिव सुरेन्द्र लिंडा ने कहा कि चडरी सरना समिति द्वारा बंद की शुरुआत लाइन टैंक रोड से लेकर अल्बर्ट एक चौक सर्जना चौक, डेली मार्केट चौक, शहीद चौक, अप्पर बाजार, महावीर चौक, सुभाष चौक, के सभी प्रतिष्ठानों को सुरेंद्र लिंडा ने शांति पूर्वक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बंद कराया।
आज की बंदी में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष बबलू मुंडा, जगलाल पहान, सुरेन्द्र लिंडा झारखंड आंदोलनकारी कुमोद कुमार वर्मा, विकास संगा, प्रकाश मंडा, प्रेम लिंडा, नाइन लिंडा, बादल नायक, आशीष लिंडा, कैलाश मंडा, महादेव टोप्पो, अमर टोप्पो, पनीर मुंडा, मुन्ना हेमरोम, राहुल मुंडा,ओम वर्मा,हरिश कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!