केंद्रीय गृह मंत्री को स्मार-पत्र भेज कर न्यू हिट एंड रन कानून वापस लेने की मांग
केद्र सरकार की न्यू हिट एंड रन कानून के विरोध में ऑल इंडिया सेन्ट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (ऐक्टू ) से सम्बद्ध मोटर कामगार यूनियन की रांची नगर कमिटी ने आज बिरसा बस टर्मिनल, खादगढ़ा (रांची) में प्रदर्शन किया। प्रर्दशन के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री को स्मार-पत्र भेज कर न्यू हिट एंड रन कानून वापस लेने की मांग की गई। न्यू हिट एंड रन काला कानून वापस लो, बीमा कंपनियों को छूट ड्राइवरों से लूट नहीं चलेगी, ड्राइवर एकता जिंदाबाद आदि नारों के साथ मोटर कामगार यूनियन से जुडे ड्राइवर एवं उप चालकों ने बड़ी संख्या में बस स्टैंड में जमा होकर प्रदर्शन किया और देश भर में जारी ट्रांसपोर्ट और बस चालकों के आन्दोलन का समर्थन किया।
जब तक यह कानून वापस नहीं होगा देशव्यापी आन्दोलन और तेज होगा-भूवनेश्वर केवट
ऐक्टू के प्रदेश सचिव भूवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र सरकार की न्याय संहिता और इससे जुड़ा न्यू मोटर व्हीकल एक्ट न्याय से ज्यादा अन्याय पर आधारित है। मामुली तनख्वाह पाने वाले ड्राइवरों पर दस साल की सजा और दस लाख तक जुर्माने की राशी तय करना कहीं से भी नीतिसंगत नहीं है। बीमा कंपनियों को जिम्मेदारी से मुक्त कर देनदारी का बोझ चालको के माथे पर थोपी जा रही है, जिससे गरीब चालकों की जिंदगी और भी बदतर हो जाएगी। इस कानून से सीधे तौर पर बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश है और जब तक यह कानून वापस नहीं होगा देशव्यापी आन्दोलन और तेज होगा।
बेकसूर ड्राइवर जेलों में बंद कर बर्बाद करने वाली नीति
मोटर कामगार यूनियन के रांची नगर अध्यक्ष रवि मिंज ने कहा कि तीन दिनों की हड़ताल तो एक झांकी है। मोटर कामगारों के आन्दोलन को मोदी जी की सरकार नहीं समझी, तो आने वाले दिनों में अच्छे दिन के बजाए बुरे दिन देखने होंगे। केन्द्र सरकार की नीति कम्पनियों को उपकृत कर बेकसूर ड्राइवर जेलों में बंद कर बर्बाद करने वाली है। ऐक्टू ने केंद्र सरकार से मांग की है कि मोटर व्हीकल एक्ट की पारित हिट एंड रन कानून को अविलंब वापस लेकर चालकों के साथ न्याय किया जाय ।
मोटर चालकों के प्रर्दशन के दौरान एक्टू नेता किशोर खंडित, भीम साहू, एनामुल हक भीम साहू, सिकंदर राम, रवि मिंज सुबोल होरो , पप्पू सिंह, असीम कुजूर, अजीत लकड़ा, जब्बार अंसारी, कमलेश ठाकुर, किशोर खंडित, गंगाधर महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
रांची : नया मोटर व्हीकल एक्ट ड्राईवर विरोधी काला कानून है -ऐक्टू झारखंड कमिटी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!