
लखीमपुर खीरी की घटना की बरसी काला दिवस के रूप में मनाई गई
रांची 3,अक्टूबर : किसान आंदोलन के दौरान आज के ही दिन पिछले वर्ष लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़कर तीन किसानों की हत्या कर देने की बरसी को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने आज काला दिवस रूप में मनाया। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और विभिन्न किसान संगठनों ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों की आज के ही दिन की गई हत्या के खिलाफ सैनिक मार्केट मार्केट से अल्बर्ट एक्का चौक प्रतिरोध मार्च निकाला। सैंकड़ों की संखया में मजदुर किसान के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में लाल, काले झंडे और तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए मार्च निकाला। मार्च में एटक, ऐक्टू सीटू इंटक एचएमएस और किसान महासभा सभा के सैंकड़ों मजूदरों ने प्रतिरोध मार्च में शामिल हुए।
विरोध दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एटक के अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा की लेबर कोड मजदूरों के गुलामी की दस्तावेज है जिसे देश के मज़दुरो को कबूल नहीं है। लेबर कोड वापस नहीं हुआ, तो केंद्र सरकार को बदल देंगे।
केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतर आई है-भुवनेश्वर केवट
ऐक्टू नेता भुवनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही पर उतर आई है। किसानों के हत्यारे पर कार्रवाई के अपने वायदे से सरकार मुकर गई है। किसान आन्दोलन के दौरान गाड़ी चढाकर हत्या करने वाले हत्यारों को अबतक सजा नही देने के खिलाफ किसान आंदोलन फिर से सुलग गई है अब यह आदोलन केंद्र के लिए महंगा साबित होगा। बलात्कारियों और केंद्र सरकार हत्यारों बलात्कारियों और नफरत की भाषा बोलने वाले अपने चहेते नेताओ पर कार्रवाई करें । पत्रकारों पर कार्रवाई अभियक्ति की आजादी पर हमला है । केंद्र सरकार सरकार के लिए बुरे दिन की शुरूआत हो गई है।
राष्ट्रवाद की आड़ में देश की संपति बेचना देश के साथ गद्दारी-अनिर्बान बोस
सीटू नेता अनिर्बान बोस ने कहा कि राष्ट्रवाद की आड़ में देश की संपति बेचना देश के साथ गद्दारी है।
परिरोध मार्च में मुख्य रुप से किसान महासभा के जर्नादन प्रसाद, सीटू के पूर्व महासचिव प्रकाश विपलोव एटक के अजय सिंह, उपास्थित थे। प्रतिरोध मार्च और सभा को एक्टू के भीम साहू रमेश कुमार रवि , दयाल चंद्र पण्डित एनामुल हक ,अमित कुमार नायक सरिता टीका सरिता तिगा मेवा उरांव, एटक सरिता किंडों, किसान सभा के प्रफुल लिंडा, सुखनाथ लोहारा। आदि ने मुख्य रुप संबोधित किया।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!