आंदोलनकारियों के ख़िलाफ़ लगे मामले पर DGP से बात करेंगे-मुख्य सचिव
रेल टेका डहर छेका कार्यक्रम के बाद आज 26 सितम्बर को झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के साथ तय तिथि एवं समय पर आदिवासी कुड़मि समाज और वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मि मंच का एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल द्बारा 480 पृष्ठों का ज्ञापन सौंपा गया। सबसे पहले आंदोलनकारियों पर लगे केस-वापसी पर वार्ता हुई। इस संबंध में कहा गया कि DGP, झारखंड से बात करने के बाद इस विषय पर हल निकाला जाएगा।
कानून-सम्मत या नियम सम्मत सरकार ही इस पर कार्यवाही करेगी
दूसरे विषय कुड़मि जनजाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग पर मुख्य सचिव ने कहा कि मांग पत्र का अध्ययन करने के उपरांत इस विषय पर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा करेंगे। चर्चा के उपरांत इस पर कानून-सम्मत या नियम सम्मत सरकार ही इस पर कार्यवाही करेगी। बैठक में TRI के निदेशक रनेन्द्र कुमार भी उपस्थित थे ।
अपनी बात मुख्य सचिव के सामने मज़बूत साक्ष्यों के साथ रखी है-मन्टू महतो
प्रतिनिधिमंडल में शामिल कुड़मि नेता मंटू महतो ने कहा, “कुड़मि जनजाति संगठित रहे। आगे की रणनीति बनाने के लिए सभी एकजुट होकर आंदोलन की रुप-रेखा तय करेंगे। यह लड़ाई अभी लंबी चलेगी । इसका सही हल केन्द्र से ही मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बात को मुख्य सचिव के सामने मज़बूत साक्ष्यों के साथ रखा है। मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और आशा है कि कुछ सकारात्मक परिणाम हमें मिलेंगे।
कुड़मि समुदाय के ‘रेल टेका-डहर छेंका’ आन्दोलन का आग़ाज़..उमड़ा जन सैलाब | Mashal News
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में अजीत प्रसाद महतो (पुरुलिया), मंटू महतो, हलधर महतो, चौधरी चरण महतो (धनबाद), दीपक पुरनियार, महादेव डुमरियार, पदमा प्रसाद महतो, छोटेलाल महतो, जयराम महतो, संतोष महतो, मुकेश महतो, शेखर महतो, संजय प्रसाद महतो, प्रभू महतो, जगेश्वर महतो नागवंशी, संजीव महतो, चन्द्र देव महतो, कोलेश्वर महतो, कैलाश महतो, गंगा महतो, सुजीत कुमार, सचिन महतो, सौरभ महतो, हेमचंद महतो, तुलसी महतो इत्यादि शामिल हुए।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!