रांची, 16 अगस्त 2024 : कोलकाता की आर जी कार हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्या के साथ ही पूरे देश में बढ़ रहे महिला हिंसा के खिलाफ आज रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर रांची के सभी महिला संगठनों और जागरूक नागरिक प्रतिवाद के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
देश में महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं है
एक तरफ देश में जब सत्ता पक्ष के द्वारा ही महिला हिंसा को करने वाले बालों को जेल से रिहाई मिल रही है, वहीं दूसरी ओर देश में महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र में भी सुरक्षित नहीं हैं. एक डॉक्टर जो हमेशा इमरजेंसी ड्यूटी में रहती है एक नर्स जो हमेशा इमरजेंसी ड्यूटी में रहती है इनके बलात्कार और हत्या की घटनाओं ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है,आज पूरा देश महिला हिंसा के खिलाफ सड़क पर नजर आ रहा है इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एकजुटता के साथ महिला हिंसा के खिलाफ केंद्र सरकार और बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए उतरी सेकडो महिलाओं ने “तोड़ के रख दो वो समाज जिसमें नारी बंधी है आज” के नारे साथ शामिल हुई।
एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं, वहीं..
आज पुरुष समाज को भी विशेष कर सोचने की जरूरत पड़ गई है कि देश में महिला सुरक्षा को लेकर किस ओर जा रहे हैं. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाते हैं, वहीं देश में महिलाएं अपने कार्य क्षेत्र में ही सुरक्षित नहीं है, पूरे देश में हो रहे महिला हिंसा के खिलाफ प्रदर्शनों में हम सभी रांची की महिलाएं और अमन पसंद लोग की मांग है कि,
1.सीबीआई के द्वारा निष्पक्ष और न्यायसंगत जांच हो और सभी दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो और फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए उनकी सजा सुनिश्चित की जाए
2. कॉलेज अधिकारी जिसमे पूर्व प्रधानाध्यापक और अन्य अधिकारी जिन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की उसकी उच्च स्तरीय जांच और अपराधिक गतिविधि के तहत कार्रवाई हो और उनके विरुद्ध FIR भी दर्ज हो।
3. साथ ही सभी अपराधी तत्त्व जिन्होंने आरजी कार अस्पताल परिसर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन पर उपद्रव किया उन्हे तुरंत गिरफ्तार किया जाय।
4. साथ ही महिला सुरक्षा के लिए बने कानून, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की रोकथाम, निषेध, और निवारण, 2013 सख्ती से लागू किया जाय।
ये रहे मौजूद
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से ऐपवा, एडवा, आदिवासी विमेंस नेटवर्क, नारी शक्ति क्लब, लोकतंत्र बचाओ आंदोलन, साझा मंच,भाकपा माले ,सीपीआईएम, सहित संगठनों ने हिस्सा लिया। साथ ही वीणा लिंडा, ऐति तिर्की, शांति सेन, सिंगी खालखो सुषमा मेहता, एलिना होरो, लिना पदम, दीप्ति, गीता तिर्की, रीना खलखो, सुषमा गाड़ी, सपना गाड़ी, गुड़िया, गुड्डी, संगीता बैक, अमृता, स्मृति नाग ,इंद्राणी तिर्की ,अनीता, कंचन टोप्पो रोज मधु तिर्की, रेनू कच्छप, सोनाली तिर्की, शांति सुरीन, कंचन, संजना मेहता, अनीता , कविता सिंह, शमीमा खातून नंदिता भट्टाचार्य, हीरा मींज ,नीलिमा कश्यप, शोभा देवी, गुड्डी लकड़ा, जीतन देवी, ललिता तिग्गा, सोनाली केवट, नौरीन अख्तर,रोजलिना, एंजेला कुजूर, फ्रांसिसका, शिवानी, एली सब्बा समेत सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!