
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता का व्यापक उल्लंघन किया गया
‘लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान’ ने आज 14 मई को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर आदर्श आचार संहिता के लगातार उल्लंघनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अभियान ने शिकायत की है कि 13 मई को चार लोक सभा सीटों – सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू – पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता का व्यापक उल्लंघन किया गया. मतदान के एक दिन पहले भी भाजपा द्वारा मतदाताओं को पार्टी चिह्न, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनावी नारे के साथ छपी हुई मतदाता पर्चियाँ बाँटी गई. मतदान के दिन भी बूथ के ठीक सामने एवं 100 मीटर के अन्दर पार्टी कार्यकर्ता व एजेंट द्वारा ऐसी पर्चियाँ बाँटी जा रही थी.
आदर्श आचार संहिता को पूर्ण रूप से लागू करवाने में एवं उसके उल्लंघनों की निगरानी में बहुत ढिलाई हुई है
यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है और मतदाताओं को भ्रमित करने का एक तरीक़ा है. कई बूथों से तुरंत ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत की गयी थी और फिर प्रशासन व पुलिस द्वारा उन बूथों पर इसे बंद करवाया गया. हालाँकि शिकायत कुछ गावों से ही की गयी, लेकिन यह साफ़ है कि चारों लोक सभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा ऐसी पर्चियाँ बांटी गयी थी. यह साफ़ दर्शाता है कि आदर्श आचार संहिता को पूर्ण रूप से लागू करवाने में एवं उसके उल्लंघनों की निगरानी में बहुत ढिलाई हुई है.
चुनाव के दिन अख़बारों में भाजपा का विज्ञापन क्यों ?
अभियान ने यह भी शिकायत की है कि 13 मई 2024 को ही भाजपा द्वारा राज्य के सभी प्रमुख अख़बारों के चारों लोक सभा क्षेत्रों समेत सभी एडिशन के पहले पृष्ट के आधे हिस्से में पार्टी का चिह्न व नरेंद्र मोदी की फ़ोटो के साथ चुनावी विज्ञापन छापा गया था. यह साफ़ रूप से चुनाव को भाजपा के पक्ष में प्रभावित करने की पहल है एवं आयोग की निष्पक्ष भूमिका पर गंभीर सवाल खड़ा करता है.
भाजपा द्वारा चुनावी भाषणों में मुसलमानों के विरुद्ध नफरत, झूठी बातों का प्रचार !
अभियान ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को फिर से याद दिलाया है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार अपने चुनावी भाषणों में मुसलमानों के विरुद्ध नफरत, झूठी बातों का प्रचार और धार्मिक ध्रुवीकरण कर वोट माँगा जा रहा है. 3-4 मई को प्रधान मंत्री मोदी ने अपनी तीनों सभाओं में नफरती भाषण दिया एवं आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन किया था. इसके विरुद्ध आपको 6 मई 2024 को संलग्न शिकायत दी गयी थी. फिर से 10 मई को गृह मंत्री अमित शाह और 11 मई को प्रधान मंत्री मोदी ने अपने चुनावी भाषण में वही दोहराया. बहुत चिंताजनक है कि आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व कानून के बार बार व घोर उल्लंघनों पर चुनाव आयोग मूकदर्शक बना बैठा है.
अभियान द्वारा चुनाव आयोग से की गई मांगें
1. 13 मई 2024 को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों के विरुद्ध न्यायसंगत कार्यवाई सुनिश्चित करें.
2. राज्य में शेष तीन चरणों में होने वाले चुनाव में आदर्श आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व कानून का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें.
3. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 3, 4 व 11 मई एवं गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 10 मई की सभाओं में दिए गए सांप्रदायिक भाषणों एवं आचार संहिता व लोक प्रतिनिधित्व कानून के उल्लंघन के विरुद्ध न्यायसंगत कार्यवाई करें.
4. यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी नेता अपने चुनावी भाषण में इस प्रकार नफ़रत व साम्प्रदायिकता न फैलाये व धार्मिक ध्रुवीकरण कर वोट न मांगे.
लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान की ओर से अफ़जल अनीस, अंबिका यादव, अलोका कुजूर, भरत भूषण चौधरी, भाषण मानमी, दिनेश मुर्मू , एलिना होरो, ज्योति कुजूर, कुमार चन्द्र मार्डी, किरण, लीना, लालमोहन सिंह खेरवार, मेरी निशा हंसदा, मंथन, प्रवीर पीटर, पकू टुडु, रमेश जेराई, रेशमी देवी, रोज़ खाखा, सिराज दत्ता व टॉम कावला पत्र के हस्ताक्षरकर्ता हैं.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!