![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2025/01/scooty-ad-e1736156846594.jpeg?fit=500%2C504&ssl=1)
छात्रा ऐश्वर्या बसाक का एक निर्माणाधीन पुल के असुरक्षित डायवर्जन पर ट्रक चढ़ने से निधन हो गया था
रांची : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने सरकार से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने निरसा विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले विधायक अरूप चटर्जी से मिलकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पत्र लिखकर छात्रों पर की गई कार्रवाई को अनुचित बताते हुए जब्त किए गए मोबाइल वापस करने, पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी, 2025 को विश्वविद्यालय के शोधार्थी देवदास मंडल और पीजी जियोइन्फॉर्मेटिक्स की छात्रा ऐश्वर्या बसाक का एक निर्माणाधीन पुल के असुरक्षित डायवर्जन पर ट्रक चढ़ने से निधन हो गया था। इस घटना के बाद विद्यार्थियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और विश्वविद्यालय परिसर के मार्गों को सुरक्षित बनाने की मांग की थी।
मुकदमा बिना किसी ठोस जांच के दर्ज किया गया है
हालांकि इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 7 फरवरी को मांडर थाना में 16 छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दी है और इसके साथ ही पुलिस ने छात्रों से गैर कानूनी तरीके से मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। आइसा के अनुसार यह मुकदमा बिना किसी ठोस जांच के दर्ज किया गया है। इससे पीड़ित परिवार को न्याय के साथ आर्थिक सहायता देने के साथ अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की आवाज दबाने की साज़िश किया जा रहा है। छात्र संगठन ने कहा कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मौके पर आइसा झारखंड राज्य सचिव त्रिलोकीनाथ, आइसा एक्टिविस्ट मो. समी, सोनू कुमार, विजय कुमार और सीयूजे स्टूडेंट्स एक्टिविस्ट सत्येन महंतो शामिल थे।
![](https://i0.wp.com/mashalnews.org/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20211018_131251.jpg?resize=100%2C100&ssl=1)
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!