राजातालाब में प्रदर्शन कर की गांधी आश्रम की जमीन वापस करने की मांग
राजातालाब/रोहनियाँ : रेलवे विभाग द्वारा राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ साधना केंद्र को गिराकर अवैध कब्जा करने के विरोध में लोक समिति, दिहाड़ी महिला कामगार मजदूर संगठन के संयुक्त तत्वावधान में राजातालाब में सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. आराजी लाइन ब्लाक के दर्जनों गांव से सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सर्व सेवा संघ कैंपस को प्रशासन और सरकार के आक्रमण से बचाने के लिए राजातालाब बाजार में इकट्ठे हुए. धरना में लोगों ने हाथ में तख्तियां लेकर सर्व सेवा संघ पर अवैध कब्जा बंद करो, गांधी विचार पर हमला नही सहेंगे, महात्मा गांधी, जय प्रकाश नारायण, विनोवा भावे अमर रहे के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया.
45 भवनों को कानून का उल्लंघन करते हुए बुलडोजर से गिरा दिया गया
ज्ञात हो कि एक वर्ष पहले 22 जुलाई 2023 को स्थानीय एवं रेल प्रशासन ने एक षड्यंत्र के तहत सर्व सेवा संघ के राजघाट परिसर को अवैध रूप से कब्जा कर लिया और 12 अगस्त 2023 को इसके 45 भवनों को कानून का उल्लंघन करते हुए बुलडोजर से गिरा दिया। जिसके खिलाफ सर्व सेवा संघ राजघाट परिसर के सामने देशभर के गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता आचार्य विनोबा भावे की जयंती 11 सितंबर से 100 दिनों का सत्याग्रह उपवास पर बैठे हैं।
सत्याग्रह के समर्थन में गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा – नन्दलाल मास्टर
धरना का नेतृत्व कर रहे लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने कहा कि सत्याग्रह के समर्थन में गांव-गांव में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. सर्व सेवा संघ के संयोजक रामधीरज भाई ने कहा कि सरकार सर्व सेवा संघ की जमीन को जबरदस्ती हड़पना चाहती है। जब तक सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती, हम इस धरोहर को बचाने के लिए इसी तरह विरोध करते रहेंगे।
धरने में नन्दलाल मास्टर,रामधीरज भाई,अनीता,सोनी,रामवचन, शिवकुमार,मधुबाला,मनीषा, सुनील मास्टर, पुष्पा ,सरोजा,बिंदु,ममता,मुन्नी,हीरावती,रानी, सबीना,रुखसाना,अध्यक्षता अनीता और संचालन सोनी ने किया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!