बांग्ला भाषी समाज ने झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले हलुदपुकुर रेलवे स्टेशन पर दिया सांकेतिक धरना
पोटका 8 मार्च- बांग्ला भाषी समाज द्वारा अपने हक की लड़ाई में झारखंड राज्य अलग होने के बाद पहली बार शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में बैठने को मजबूर हुआ, ताकि राजनीतिक दलों के वैसे षड्यंत्रकारी नेताओं एवं अधिकारियों को यह एहसास दिलाया जा सके, कि वे बांग्ला भाषी समाज को नजर अंदाज करने की भूल न करें, अन्यथा विधानसभा क्षेत्र के पीछे जो बांग्ला भाषा की फौजी घूमती है वह एक भी नहीं मिलेगी। उक्त बातें समिति के वरिष्ठ अधिकारी भगवत मुखर्जी ने कही।
विषय को विधानसभा में उठाने वाले दो विधायकों का जताया गया आभार
धरने में हलुदपुकुर रेलवे स्टेशन के साथ -साथ सभी बांग्ला बहुल क्षेत्र के स्टेशनों पर शिलापट्ट में बांग्ला लिपि में लिखने की बात उठी। धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि उक्त स्टेशन पर बांग्ला में शिलापट्ट पर हलुदपुकुर लिखा गया था, उसे एक षड्यंत्र के तहत हटा दिया गया है। साथ ही साथ अंचल कार्यालय में बांग्ला दलेल का दाखिल खारिज एवं ऑनलाइन नहीं करने व बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार करने का मामला भी प्रकाश में आया। सेवानिवृत शिक्षकों ने प्राइमरी लेवल पर बंगाल में पढ़ाई नहीं होने का भी मुद्दा उठाया। इस विषय को विधानसभा में उठाने वाले दो विधायकों को धरना स्थल पर धन्यवाद दिया गया।
स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने का मुद्दा
धरने में जहां जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने स्टेशन के पश्चिम की ओर रेलवे साइडिंग होने तथा पूर्व की ओर स्टेशन होने से यात्रियों को जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के नीचे से होकर गुजरना पड़ता है, इसके लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करने मांग उठाई, वहीं दूसरी और मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने हल्दी पोखर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने उक्त स्टेशन में एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी।
आवेदन डीआरएम ,चक्रधरपुर के नाम
धरने के अंत में सभी मांगों का एक संयुक्त आवेदन डीआरएम ,चक्रधरपुर के नाम पर स्थानीय स्टेशन मास्टर को दिया गया।
धरना स्थल पर मुख्य रूप से सुनील कुमार दे ,आनंद दास, राजेश बाबू, मुखिया दुखनी माई सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज,जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ,शंकर चंद्र गोप, उज्जवल कुमार मंडल, भवतारण मंडल ,वीना भगत, मृनाल कांति पाल, पाल्टु मंडल ,मनोज सरदार,अरविंद कुमार पाल,कृष्ण बास्के, बलराम किस्कू ,समीर कुमार पाल ,नुनिराम बास्के, विकास चंद्र भगत ,सुनील पात्र सनत कुमार मंडल, तपन मंडल आदि उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!