महिला समूह द्वारा जिला परिषद सदस्य सविता सरदार, मुखिया असित सरदार, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्रो उपमुखिया का किया आदिवासी परंपरा में स्वागत
पोटका 11 नवंबर – जहां एक ओर ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के द्वारा सरकारी योजनाओं को जनता के द्वार तक लाने करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन पंचायत के पंचायत सचिव रामकृष्ण पातर पंचायत में विकास कार्य करना तो दूर की बात, आम नागरिकों के सहायतार्थ आज तक एक भी दिन पंचायत कार्यालय में नहीं बैठने का मामला प्रकाश में आया है।
जन वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित दुकानों की मनमानी की शिकायत
दूसरी ओर कार्यक्रम में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई। जहां अखिल झारखंड किसान समिति के सचिव लखन चंद्र मंडल ने फसल राहत योजना के तहत क्षतिपूर्ति, अनुदान पर बीज आपूर्ति, धान अधिप्राप्ति पंजिकरण,किसानों के प्लोटों को ऑनलाइन करने एवं मालगुजारी रसीद काटने, पंचायत स्तर पर किसानों को प्रशिक्षण दिलाने, मिट्टी जांच कराने, आंगनवाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने, विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति दिलाने, पंचायत स्तर पर सभी जन वितरण प्रणाली अंतर्गत संचालित दुकानों की मनमानी पर नियंत्रण लगाने हेतु मुखिया/ पंचायत समिति सदस्य द्वारा अनुशंसित आवेदन पत्र सौंपा गया।
Aapki Yojana Aapki Sarkar Aapke Dwar कार्यक्रम गम्हरिया के यशपुर में लगा कैम्प| Mashal News |
कार्यक्रम में विधवा एवं वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति प्रमाण पत्र, वृद्धों एवं दिव्यांगों को कंबल , महिला समूह को सामुदायिक विकास ,कोष बैंक क्रेडिट लिंकेज का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव, प्रखंड के अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद के अलावे प्रखंड स्तर के सभी विभागीय प्रमुख उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!