झाड़खंडी भाषा ख़ातियान संघर्ष समिति जन जागरण सभा में उमड़ा जन-सैलाब, लगे नारे
स्थानीय, नियोजन, खनन, उद्योग और विस्थापन नीति की मांग को लेकर झाड़खंडी भाषा ख़ातियान संघर्ष समिति ने रविवार को पटमदा क्षेत्र के माधवपुर पंचायत के दुबराजपुर हाटतोला मैदान में खतियानी जनजागरण सभा का आयोजन किया। इसमें समिति की पूजा महतो, बेबी महतो, माणिक चन्द्र बेसरा, अनिल बास्के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। सभी क्रांतिकारी अतिथियों को खातियानी सदस्यों ने भव्य रूप में स्वागत करते हुए बोड़ाम से मंच तक लाया। सभा में मौजूद लोग “जब-जब जुल्मी जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों में. चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा इंकलाब के नारों से…. जब जब छात्र बोला है, राज सिंहासन डोला है…” के नारे लगा रहे थे।
देश के किसी राज्य में 60:40 की नियोजन नीति नहीं है, लेकिन झाड़खंड में ही क्यों ?
कोयलांचल की पूजा महतो ने कहा, “हमारे देश के किसी राज्य में 60:40 की नियोजन नीति नहीं है, लेकिन झाड़खंड में ही ऐसी हकमार नीति सरकार ने बना दी है कि झाड़खंड के युवाओं को नौकरी सहित अन्य क्षेत्रों में उसका वाज़िब हक भी नहीं मिलेगा और पूरी तरह से बाहरियों का कब्जा रहेगा। आज आप इसके खिलाफ चुप बैठे रहेंगे तो आने वाली पीढ़ियां आपको कभी माफ नहीं करेंगी। तानाशाही सरकार युवाओं की भावनाओं एवं आक्रोश को नहीं समझ रही है। इसलिए इसका जबाब लोकतांत्रिक तरीके से 2024 के चुनाव में देना होगा। यदि आप 2024 में बदलाव चाहते हैं तो आपको अपने वोट का महत्व समझना होगा।”
तो आने वाले वक्त में आपके पास रोजगार, खेत खलिहान, धरोहर, भाषा, संस्कृति, जल, जंगल और जमीन कुछ नहीं बचेगा
क्रांतिकारी बेबी महतो ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब आप वोट देकर सरकार बनाते है तो सरकार से सवाल भी कीजिए कि आपने हमारे विकास के लिए क्या नीति बनाएँ है। अगर सवाल नहीं कीजियेगा तो आने वाले वक्त में आपके पास रोजगार, खेत खलिहान, धरोहर, भाषा, संस्कृति, जल, जंगल और जमीन कुछ नहीं बचेगा। इसलिए वर्तमान सरकार को करारा जवाब देने के लिए जेबीकेएसएस को मजबूत कीजिए और 2024 में युवाओं की सरकार बनाइए।”
इसके साथ-साथ माणिक चंद्र बेसरा, अनिल बास्के, कृष्णा रजक एवं गोपेश महतो ने सभा को संबोधित किया।
मुख्य रूप से कृष्णा रजक, हेमंत चिरुआर, लखन काड़ुआर, गितारानी महतो, ममता महतो, रेणुका महतो, बेलारानी, बिश्वनाथ महतो, चंदन महतो, स्वपन कुम्भकार, गौतम महतो, शांतिराम महतो, निरंजन डॉक्टर, काशीनाथ महतो, उमेश चंद्र महतो, ग्रामप्रधान किशोरी मोहन महतो, हेमचंद्र महतो, सतीश, बाबलु मिश्रा, हिमांशु, महतो, बुद्धेश्वर महतो, राजीव महतो ,महादेव महतो, मृत्युंजय महतो, चरण, भागवत, देबब्रत, गणेश, प्रभाष, बिजय, सुनील, प्रदीप, निमाई, अशोक आदि जेबीकेएसएस के सदस्यों ने सफल किया।
झारखंड उच्च न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता चयन के लिए अंतिम तिथि नजदीक: आवेदन विंडो 25 नवंबर तक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!