100वें दिन पहले चरण के आन्दोलन का समापन
आज दिनांक 19 दिसम्बर 2024 बृहस्पतिवार को गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने चल रहे सत्याग्रह के आज 100वें दिन पहले चरण के आन्दोलन का समापन हुआ । स्वतंत्रता आंदोलन में विकसित हुए लोकतांत्रिक भारत की विरासत और शासन की मार्गदर्शिका- संविधान को बचाने के लिए 11 सितंबर (विनोबा जयंती) से सर्व सेवा संघ के आह्वान पर “न्याय के दीप जलाएं 100 दिनी सत्याग्रह था। आज सर्व धर्म प्रार्थना के साथ आज पूरे भारतवर्ष जगह-जगह उपवास के मौके पर पूर्वी सिंहभूम के पटमदा स्थित बाबा तिलका माँझी की मूर्ति के सामने छात्र युवा संघर्ष वाहिनी के सदस्य रहे मुकुंद मुकुन्दर ने एक दिवसीय निर्जला उपवास रखा।
इस परिसर को गिराने का मतलब है, गांधी-विनोबा के आदर्शों पर हमला करना
100 दिनी सत्याग्रह के दौरान राजघाट पर भी उपवास रख चुके मुकुंद मुकुन्दर कहते हैं कि सर्व सेवा संघ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की ऐतिहासिक धरोहर रहा है। इस केंद्र का लाभ कई पीढ़ियों को मिलता रहा है जो लोकतंत्र, संविधान की गरिमा, अहिंसा, सत्य, सद्भाव और विश्व मानवता में भरोसा करते हैं। इस परिसर को गिराने का मतलब है, उपरोक्त आदर्शों पर हमला करना, लेकिन सत्ता के अहंकार में चूर केंद्र व राज्य सरकार के बुलडोजर की असंवैधानिक नीति तथा पूंजीपतियों के लिए मुनाफा सुनिश्चित के हथकंडों को अपनाकर गैर कानूनी तरीके से, बिना किसी अदालती आदेश के महात्मा गांधी, विनोबा भावे, जयप्रकाश नारायण आदि महान व्यक्तियों द्वारा निर्मित भवनों को ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने इस असंवैधानिक कदम की निंदा करते हुए आगे भी सर्व सेवा संघ के पुनर्निमाण हेतु चलाए जाने वाले आन्दोलन से जुड़ने का संकल्प लिया।
मौके पर विश्वानाथ, आशुतोष महतो, माणिक बेसरा, जयराम महतो, चंदन महतो, असित महतो, सनातन महतो,लालमोहन महतो, विकाश महतो, रंजन दास, शिवशंकर महतो, घासीराम एंव दर्जनों ऑटो चालक शामिल थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!