भारी वाहन चलने लायक नहीं है गांव की सड़क, इसलिए विरोध कर रहे हैं ग्रामीण
पटमदा प्रखंड क्षेत्र में कुमीर गांव में कथित तौर पर विगत सात माह से सड़क अवरुद्ध कर पट्टा क्षेत्र से उत्खनित खनिज की आवाजाही रोकने से राजस्व वसूली प्रभावित होने को लेकर अंचलाधिकारी ने कुमीर पंचायत के मुखिया को एक पत्र लिखकर आगामी 24 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे गांव में ग्राम सभा आयोजित करने का आदेश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के पत्रांक 712/गो. दिनांक-10.04.2024 द्वारा ज़िला खनन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के पत्र की छाया-प्रति संलग्न कर ‘सूचित’ किया गया है कि कुमीर ग्राम के ग्रामीणों द्वारा विगत सात माह से सड़क मार्ग अवरुद्ध किए जाने के कारण पत्तेधारियों द्वारा पट्टा क्षेत्र से उत्खनित खनिज का प्रेषण नहीं हो पा रहा है और खनन के राजस्व की वसूली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
उक्त पत्र में ग्राम सभा में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार को भी बुलाने का निर्देश दिया गया है. ग्राम सभा में कमलपुर थाना, प्रखंड व अंचल स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
इस मामले पर ग्रामीणों के ख़िलाफ़ केस भी चल रहा है
ज्ञात हो कि इस मामले पर ग्रामीणों के ख़िलाफ़ केस भी चल रहा है. ग्रामीणों की मांग यह है कि पहले सड़क दुरुस्त की जाय, क्योंकि भारी वाहन चलने से धूल उड़ती है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव लोगों की सेहत पर पड़ रहा है, जो उनके संविधान प्रदत्त अधिकारों का हनन है. यह पांचवीं अनुसूची क्षेत्र है, जहां ग्राम सभा की अनुमति के बिना कोई भी गतिविधि नहीं चलाई जा सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए. लोग राजस्व वसूली के ख़िलाफ़ नहीं हैं. प्रशासन केवल एक पक्ष के हित में काम न करे. जनता के दर्द को भी समझे.
मिली जानकारी के मुताबिक न तो खनन कार्य रुका है और न ही खनिज की ढुलाई. अन्य सड़क मार्ग से यह कार्य जारी है.
इस मामले में एक सवाल यह भी उठता है कि इस समय जब चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है और आचार संहिता लागू है, क्यों इतनी जल्दबाज़ी में हैं पदाधिकारी ?
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!