महुआडाँड़ (लातेहार) : राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार पलामू व्याघ्र रिजर्व क्षेत्र के 8 नहीं, बल्कि 35 गांवों के विस्थापन और पुनर्वास का मामला लंबित है -केन्द्रीय जन संघर्ष समिति

केन्द्रीय जनसंघर्ष समिति ने मांग की है कि शेष 28 गाँवों के नाम भी सार्वजनिक करे विभाग महुआडाँड़ –  24 सितंबर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा 19 जून 2024 को पत्रांक 15 – 3/2024 एन.टी.सी.ए.  चीफ वाइल्डलाइफ वॉर्डन, कर्नाटक सरकार को भेजे गए पत्र में स्पष्ट बताया गया है कि 19 राज्यों में 53 बाघ … Continue reading महुआडाँड़ (लातेहार) : राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के अनुसार पलामू व्याघ्र रिजर्व क्षेत्र के 8 नहीं, बल्कि 35 गांवों के विस्थापन और पुनर्वास का मामला लंबित है -केन्द्रीय जन संघर्ष समिति