28 और 29 मार्च को मजदूर वर्ग की दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल के दूसरे दिन भी दो लाख से अधिक मजदूरों व कर्मचारियों ने हड़ताल में हिस्सा लिया. हड़ताल के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के घटकों की सक्रिय समर्थनकारी कार्रवाई के कारण ग्रामीण अंचलों में भी अभूतपूर्व प्रभाव पड़ा।
मेहनतकश जनता के बड़े हिस्से का अभूतपूर्व समर्थन
4 श्रम संहिता एवं आवश्यक रक्षा सेवा अधिनियम, जैसे मजदूर विरोधी कानून, मनरेगा और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में बजट आवंटन में कटौती , बेरोजगारी एवं रोजगार सृजन में विफलता , पेट्रोलियम उत्पादों पर उच्च उत्पाद शुल्क और कमर तोड़ महंगाई, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों, स्कीम वर्कर एवं ठेकेदार कामगारों के लिये कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम मजदूरी एवं नियमितीकरण सुनिश्चित करने में विफलता, नई पेंशन योजना एवं अपमानजनक पेंशन राशि , कॉर्पोरेट टैक्स में लगातार कमी , कॉर्पोरेट ऋण माफी , निजीकरण, विनिवेश और राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन, किसानों के साथ वादाखिलाफी तथा लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला जैसे ज्वलंत मुद्दों से संबंधित मांगों, मेहनतकश जनता के बड़े हिस्से का अभूतपूर्व समर्थन मिला है।
जनता के ज्वलंत मुद्दों पर मजदूरों और किसानों का संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा
श्रम संगठनों का संयुक्त मंच,कोल्हान की ओर से दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए मेहनतकश जनता को बधाई दी गई ओर यह कहा गया कि जब तक केंद्र सरकार की विनाशकारी नीति नहीं बदली जाती, जनता के ज्वलंत मुद्दों पर मजदूरों और किसानों का संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा। मंच की ओर से प्रशासन और मीडिया को भी उनकी मदद और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
साकची चौक पर धरना-प्रदर्शन
श्रम संगठनों का संयुक्त मंच,कोल्हान की ओर से साकची चौक पर राकेश्वर पांडे एवं का0 के के त्रिपाठी की अध्यक्षता में केंद्रीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया किया गया, जिसमें विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियन स्वतंत्र श्रम संगठन तथा फेडरेशन की सदस्य काफी संख्या में मौजूद थे । अंबुज ठाकुर, संजीव श्रीवास्तव, विश्वजीत देव, सुमित राय, ओमप्रकाश सिंह, राणा सिंह, विष्णु देव गिरी , पीयूष गुप्ता, नवीन कुमार, के के सिंह, पुष्पा महतो आदि नेताओं ने वक्तव्य रखा ।
धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का समापन केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की प्रतियों को प्रतीकात्मक रूप से जलाकर किया गया।
शशि कुमार, विक्रम कुमार, एनएन पाल, सत्येंद्र सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, नागराजू, केडी प्रताप, बिमान चटर्जी, सुब्रत विश्वास, डी रवि कुमार, मिठू भट्टाचार्य, चंदना बनर्जी, अजय सिंह, केके तिवारी, लगनजीत आदि नेताओं के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों मजदूर और कर्मचारी प्रदर्शन कार्यक्रम में मौजूद थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!