उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारियों को कैंप में उपस्थित रहने का दिया आदेश
पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 04 बजे तक आयोजित होगा जनता दरबार
पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखण्ड के प्रखण्ड परिसर में सोमवार 21 नवंबर को “जनता दरबार” आयोजित किया जायेगा, जिसमें जमशेदपुर के सांसद, पोटका विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उपायुक्त द्वारा जारी आदेश में प्रखण्ड/अंचल स्तरीय विभागीय कर्मचारियों को पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 04 बजे तक जनता दरबार में उपस्थित रह कर प्राप्त आवेदन / जन शिकायतों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जिले के सभी पदाधिकारियों को भी आयोजित “जनता दरबार” में निश्चित रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया है।
Nagpur – Workshop On We and Our Constitution | Mashal News |
जनता दरबार का उद्देश्य ग्रामीण जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन
बताया गया कि जनता दरबार का उद्देश्य ग्रामीण जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी/जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक पहुंचाना है, जिसमें स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतन, राशन, विभिन्न पेंशन, विभिन्न आवास, बैंक ऋण, के०सी०सी० पी०एम० किसान योजना (E-KYC), भूमि संबंधी वाद, म्यूटेशन वाद, मनरेगा, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक संबंधी, बिजली, पेयजल, मुकदमा संबंधी, यू0आई0डी0, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय, कल्याण, कृषि संबंधी, जे०एस०एल०पी०एस० से संबंधित, मत्स्य आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन शामिल हैं।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!