
जुगसलाई नप. के कार्यपालक पदाधिकारी ने जल्द 4 इंची पाइपलाइन बिछाने का दिया आश्वासन
जुगसलाई को दो टाइम पानी देने के बजाय तीन टाइम पानी देने की मांग की गई
जुगसलाई के आक्रोशित नागरिकों का एक जत्था नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान से मिला और उन्हें सफीगंज मोहल्ला में स्वीकृत 4 इंची पाइपलाइन बिछाने की मांग की गई, साथ ही जुगसलाई क्षेत्र में दो टाइम के बजाय तीन टाइम पानी देने की मांग की गई.
जिला योजना में स्वीकृत योजनाओं का आज तक कार्यावनय नहीं हुआ – सरदार शैलेंद्र सिंह
सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा की दु:खद पहलू यह भी है कि जिला योजना में स्वीकृत योजनाओं का आज तक कार्यावनय नहीं हुआ, जिसके कारण गर्मी के इन दिनों में 400 घरों को पानी ही नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि अब आम लोगों में आक्रोश है, जो कभी भी अप्रिय घटना का कारण बन सकता है.
उन्होंने कहा कि पूर्व में बागबेड़ा इंटेक्वेल में 35 एचपी की पुरानी मोटर रहने के कारण वॉटर फिल्टर प्लांट भरने में ज्यादा समय लगता था, अब 50 एचपी की नई मोटर लगाई गई है जो 3 घंटे में ही वाटर प्लांट में पानी भर देती है इसलिए जुगसलाई को दो टाइम के बजाय तीन टाइम पानी दिया जा सकता है.
एक-दो दिन के अंदर 4 इंची पाइप लाइन लगाने की औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे – संदीप पासवान
कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने लोगों को आश्वस्त किया कि 4 इंची पाइप लाइन बिछाने की योजना स्वीकृत हो चुकी है. एक-दो दिन के अंदर 4 इंची पाइप लाइन लगाने की औपचारिकताएं पूरी कर लेंगे और शॉर्ट टाइम टेंडर करके जल्द से जल्द पाइपलाइन बिछा दी जाएगी. जब तक लाइन बिछ नहीं जाती है, तब तक रोजाना दो टैंकर पानी सफिगंज मोहल्ले में भेजेंगे. जरूरत पड़ने पर दो टैंकर पानी के अलावा और दो टैंकर पानी दिया जाएगा.
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा बंटी सिंह ओमप्रकाश पाठक बृजेश पांडे नवीन जी विजय सिंह अरुण कुमार सिंह अमृत पाल सिंह मोनू सुमित कई अन्य लोग शामिल थे

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!