इसको लेकर रेलवे ने जारी कर दी है अधिसूचना
कुड़मि जाति को अनुसूचित जन-जाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आदिबासि कुड़मि समाज समेत विभिन्न संगठनों द्वारा ‘रेल टेका-डहर छेंका’ यानि रेल चक्का जाम आन्दोलन 20 सितंबर, बुधवार यानि कल किया जाएगा। इसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई के मार्ग बदल दिए हैं। इसके कारण पचास से ज्यादा ट्रेन प्रभावित होगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत इससे सबसे ज्यादा रांची और टाटा की ट्रेनें अधिक प्रभावित होंगी।
ट्रेनें, जो रद्द हुईं
रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार पुरी एक्सप्रेस ट्रेन, भागलपुर रांची एक्सप्रेस, गोरखपुर हटिया एक्सप्रेस भी 19 सितंबर को रद्द रही। कामाख्या- रांची एक्सप्रेस, हावड़ा- हटिया एक्सप्रेस, हटिया- हावड़ा एक्सप्रेस, सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और जम्मूतवी-टाटानगर एक्सप्रेस भी रद्द रही।
जिन ट्रेनों का मार्ग बदला गया
आनंद विहार हटिया एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग टोरी लोहरदगा-रांची होकर चलेगी। वहीं नई दिल्ली-रांची गरीबरथ एक्सप्रेस सोन नगर गढ़वा रोड टोरी- लोहरदगा-रांची होकर-चलेगी। बनारस रांची एक्सप्रेस सोन नगर गढ़वा रोड टोरी लोहरदगा-रांची होकर चलेगी। इसी तरह इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस ट्रेन टोरी-रांची होकर चलेगी। नई दिल्ली- भुवनेश्वर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के बदले गोमो आद्रा मेदिनीपुर हिजली- भद्रक होकर चलेगी । धनबाद अल्लापुझा एक्सप्रेस टोरी रांची होकर चलेगी। अल्लापुझा धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा परिवर्तित मार्ग रांची-टोरी होकर चलेगी। जम्मू तवी संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग टोरी-रांची होकर चलेगी।
झारखंड: कुर्मी संगठनों का रेल रेको अभियान कल, रेलवे ने रद्द की 9 ट्रेनें, आठ का बदला रास्ता
‘NBT’ से साभार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!