बहरागोड़ा में एनएच को जाम कर दिया गया था
“देश बचाओ, जनता बचाओ” के नारे के साथ , केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के बदले वैकल्पिक नीति के तहत 21 सूत्री मांगों को लेकर, अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा 16 फरवरी को आहूत ग्रामीण बंद एवं औद्योगिक हड़ताल के अवसर पर आज जमशेदपुर में विशाल जनाक्रोश रैली निकाली गई। जिले के बोड़ाम और बहरागोड़ा जैसे कई ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण बंद का असर देखा गया, बहरागोड़ा में एनएच को जाम कर दिया गया था।
संघीय ढांचे की सुरक्षा की मांगों तथा कॉरपोरेट हितों में बनाया गया
इनके अलावा राज्य एवं केंद्रीय सरकारी कर्मचारी, बैंक ,बीमा, बीएसएनएल, डाक, एवं सेल्स प्रमोशन क्षेत्र के कर्मचारियों ने भी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में संयुक्त मंच की मांगों के समर्थन में संबंधित स्वतंत्र महासंघों के बैनर तले प्रदर्शन एवं बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के सामने एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया । महँगाई , बेरोज़गारी, काम का अधिकार, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, किसानों को सब्सिडी, बीमा, एमएसपी, कर्ज माफी और पेंशन जैसे राहत, भूमि और जंगल का अधिकार, पुरानी पेंशन योजना , राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार तथा स्कीम वर्कर संबंधित मांगों के साथ-साथ लोकतांत्रिक अधिकारों और संघीय ढांचे की सुरक्षा की मांगों तथा कॉरपोरेट हितों में बनाया गया.
मांगों को लेकर प्रचार कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा
मजदूर विरोधी- जनविरोधी चार श्रम संहिता, बिजली संशोधन अधिनियम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मोटर वाहन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता जैसे संशोधनों और कानूनों को वापस लेने तथा सार्वजनिक संगठनों के निजीकरण को रोकने से संबंधित लंबित मांगों को लेकर बुलाया गया. इस कार्यक्रम में मजदूर एवं किसान के अलावायुवा छात्र महिला एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया था।
संयुक्त मोर्चा की ओर से यह बताया गया कि इन मांगों को लेकर प्रचार कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा और इन जायज मांगों के प्रति राजनीतिक दलों के रुख और समर्थन के आधार पर आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव में किसान और मजदूर फैसला लेंगे।
सामूहिक जन कार्रवाई का समर्थन करने की अपील
संयुक्त मंच की ओर से सभी लोकतांत्रिक और देशभक्त नागरिकों से राष्ट्र और इसकी जनता को बचाने के उद्देश्य से वैकल्पिक नीति के तहत 21 सूत्री मांगों एवं इसके अनुसरण में की जा रही सामूहिक जन कार्रवाई का समर्थन करने की अपील की गई ।
आज के कार्यक्रम में श्री राकेश्वर पांडे, के के त्रिपाठी, अंबुज ठाकुर, महेंद्र मिश्रा, विश्वजीत देव, राणा सिंह, संजीव श्रीवास्तव, विनोद राय के पी तिवारी, सुमित राय, परबिंदर सिंह, हीरा अरकाने, संजय कुमार, सुजय राय, निगम पाल ,गुप्तेश्वर सिंह बिष्णु गिरी जैसे ट्रेड यूनियन नेताओं के साथ, किसान आंदोलन के नेता श्री भगवान सिंह, सुरजीत सिंह, , महिला नेत्री मीरा तिवारी, उषा सिंह, लीला देवी सामाजिक कार्यकर्ता, श्री कबिंदर, जीतेंद्र यादव और छात्र नेता विक्रम और मुकेश के साथ विभिन्न जन संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!