
संथालों के पवित्र धार्मिक स्थल “बिदू चाँदान जाहेर गाढ़” के रूप में उपयोग में लाया जाता रहा है
ग्राम सभा बालीगुमा और गोड़गोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित मानगो नगर निगम कार्यालय एवं मानगो अंचल कार्यालय निर्माण के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाल प्रदर्शन किया गया। इस रैली में आदिवासियों ने पारंपरिक हरवे हथियार तीर धनुष और वाद्य यंत्र के साथ रैली के शक्ल में पहुंचे।
ग्रामीणों का दावा है कि यह स्थल बालीगुमा तथा गोड़गांडा के ग्रामीण पूर्वज काल से ही पारम्परिक शमशान घाट (माड़घाटी) जमीन एवं संथालों के पवित्र धार्मिक स्थल “बिदू चाँदान जाहेर गाढ़” के रूप में उपयोग में लाया जाता रहा है। सरजमीन पर साक्ष्य भी मौजूद हैं।
दुर्भाग्य की बात है कि जिला प्रशासन खाता न०- 727 प्लॉट न०- 799, 975 को झारखण्ड सरकार द्वारा माढ़घाटी जमीन की बगैर ग्रामसभा से अनुमति से मानगो अंचल कार्यालय एवं मानगो नगर निगम कार्यालय की निर्माण करने के प्रस्ताव जन विरोधी और असंवैधानिक बताया।
ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी कीमत पर पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत प्रशासन की मनमानी चलने नहीं देंगे। पूर्व में भी ग्रामसभा की ओर से प्रशासन को 31/01/2019 को एवं 06/1/2024 को लिखित रूप में विरोध किया गया है. फिर भी प्रशासन द्वारा जबरन सीमांकन कर आदिवासी परंपरा, संस्कृति एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है, जिससे ग्रामीण काफी उद्वेलित हैं। प्रशासन ने हमारे धार्मिक और पवित्र स्थल को अपवित्र किया है, इसलिए 18 मार्च को शमशान भूमि एवं बिदु चंदन गाढ़ का शुद्धिकरण किया जाएगा।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मदन मोहन सोरेन, इन्द्रो माहली, माझी बाबा रमेश मुर्मू, मोहन हांसदा, पप्पू सोरेन सोकेन सोरेन, राखल सोरेन, नोगा सोरेन,सुफल सोरेन,सानिया सोरेन, फाल्गुनी सोरेन, माझी बाबा सोमाय सोरेन, सनातन टुडू, सुरेश टुडू, मानसिंह टुडू, राजेश सोरेन,राजू माझी,बादल धोरा, अनिल धोरा दोन्दो धोरा, मेनका सोरेन, बसंती सोरेन, किरण टुडू, सरला टुडू, पूर्णिमा टुडू, घुरमनी टुडू आदि उपस्थित थे.

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!