झारखंड जनतांत्रिक महासभा और जोश सामाजिक संगठन के तरफ से आज 22 जुलाई को मणिपुर में पिछले तीन महीने से चल रही हिंसा और सामूहिक बलात्कार के खिलाफ और शांति बहाली के लिए बिरसा चौक, साकची गोलचक्कर के समीप विरोध-प्रदर्शन किया गया.
प्रधानमंत्री लगभग ढाई महीने के बाद दुःख व्यक्त करते हैं-दीपक
महासभा के दीपक रंजीत ने कहा कि मणिपुर का वाइरल वीडियो 4-5 मई का बताया जा रहा है और यह वीडियो अब जुलाई के आधा महीना पार यानि लगभग ढाई महीने के बाद मणिपुर से बाहर आता है और इससे भी घटिया बात है कि देश के प्रधानमंत्री का मणिपुर तरफ ध्यान ही 3 महीने के बाद जाता है. वह भी तब जब सुप्रीम कोर्ट ने डंडा दिखाया. अब सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री जी निवस्त्र कर गैंग रैप पर लगभग ढाई महीने के बाद दुःख व्यक्त करते हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रधानमंत्री जी को इतने शर्मसार कर देने वाले घटना का सूचना ही अभी मिली ?
सूचना अब मिली तो तुरंत मिडिया में आकर बोल दिया तब तो ठीक है और मान भी लिया जाए कि सूचना अब मिली, तो इसका मतलब मणिपुर का पूरा का पूरा सिस्टम ही खत्म हो गया है या इसे कोई नियंत्रण कर रहा है. यह नियंत्रण करने वाला कौन है?
वहां इंटरनेट बंद करवा दिया है, ताकि वहां का न्यूज बाहर न आप पाए-अजीत तिर्की
अजित तिर्की ने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री वाला बयान आता है कि इस तरह का कई घटनाएं हुई हैं.. तो महाराज आप वहां बैठकर कर क्या रहे हैं ? या तो आप ही करवा रहे हैं ? मणिपुर सरकार ने सिर्फ और सिर्फ वहां इंटरनेट बंद करवा दिया है, ताकि वहां का न्यूज बाहर न आप पाए. इंटरनेट खोल देने से सारी सच्चाई बाहर आ जायेगी.प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की, कि अपना राजनीतिक घाटा-फायदा को छोड़ कर मणिपुर में जल्द से जल्द शांति बहाली के दिशा में काम करें. नहीं तो मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए.
मौके पर मुख्यरूप से अजित तिर्की, दीपक रंजीत, राजेश गुंडुवा, डेविड दयाल पूर्ति, अन्थोनी दास, मीकू मिंज, उज्जल टोप्पो, राजू पास्टर, एन एच राजू, जेसीला लोरेंस, मधु लिमा लकड़ा, सोभा राव, जगत, रोज मेरी, जितराई हांसदा, रोजी विक्टर, जयनारायम मुंडा, उपेंद्र, आमोस आइना, अजय दास, विनसेन डेविड, शर्बन दास, बबलू बड़ाइक, आनंद राव, बादल धोरा, सुशील संडील आदि मौजूद थे.
Manipur violence: कांग्रेस ने राष्ट्रपति मुर्मू से राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!