डीसी कार्यालय के समक्ष धरना
उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से 31 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
केंद्रीय श्रम संगठनों एवं कर्मचारियों के स्वतंत्र संघों के संयुक्त मंच द्वारा देशव्यापी विरोध दिवस के अवसर पर 2 दिसंबर को कोल्हान में भी “जनता बचाओ – देश बचाओ” के नारे के साथ, विभिन्न ट्रेड यूनियनों द्वारा स्वतंत्र कार्यक्रम के अलावा केंद्रीय रूप में संयुक्त कार्यक्रम भी हुआ।
मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड जैसे कई कानूनों का विरोध
कोल्हान में केंद्रीय कार्यक्रम के तहत शहर के साकची स्थित नेताजी सुभाष (आमबगान) मैदान से श्रम संगठनों का संयुक्त मंच के बैनर तले एक रैली निकाली गई तथा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना के बाद उपायुक्त कार्यालय के माध्यम से 31 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विद्युत संशोधन विधायक तथा वन संरक्षण अधिनियम में जन विरोधी प्रावधानों को रद्द करने, न्यूनतम मजदूरी एवं न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी, अनौपचारिक क्षेत्र, ठेकेदार कामगारों तथा स्कीम वर्करों को कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने,
7 th Jharkhand state convention of CITU | Mashal News
जरूरतमंदों की आय एवं खाद्य सहायता सुनिश्चित करने जैसी मांगें
शहरी रोजगार योजना लागू करने, किसानों के लिए कानूनी रूप से गारंटी कृत एमएसपी सुनिश्चित करने जैसे मांगों के साथ-साथ निजीकरण के प्रयासों पर रोक लगाने तथा एचईसी जैसे सार्वजनिक संगठनों को पुनर्जीवित करने को मांगों के अलावा खाद्य पदार्थ, दवा आदि पर जीएसटी वापस लेने एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं करों में कटौती करने के साथ-साथ जरूरतमंदों की आय एवं खाद्य सहायता सुनिश्चित करने जैसी मांगें शामिल हैं। जनता एवं राजकोष के हित में अति धनाढ्यों पर कर बढ़ाने और संपत्ति कर बहाल करने की मांग भी की गई।
विरोध दिवस में सहभागी
मंहगाई, बेरोजगारी, कॉरपोरेट पक्षीय नीति , राष्ट्रीय सम्पदा की लूट और जीवन, आजीविका, अधिकार पर हमलों के विरोध इस कार्यक्रम में इंटक, एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, ऐक्टू, एचएमएस, एफएमआरएआई के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कई स्वतंत्र फेडरेशनों और यूनियनों के केके त्रिपाठी, संजीव श्रीवास्तव, विश्वजीत देव, विनोद कुमार राय, एन पाल, विनोद लहरी, दिनेश कुमार, परबिंदर सिंह, अमित दास , मनोज सिंह, एच एम हीरामणि, नागराजू ,टी मुखर्जी, विक्रम कुमार , एस एन सिंह, सुब्रत विश्वास, संजय कुमार आदि शामिल थे।
क्लीन सिटी जमशेदपुर की हवा जहरीली, सामान्य से ढाई गुना ज्यादा धूलकण, विशेषज्ञों ने कर दिया अलर्ट
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!