37524 लोगों में लगभग 432 करोड़ 52 लाख रूपए की परिसंपत्ति का वितरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन के तत्वावधान में मेगा विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन साकची स्थित रविन्द्र भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रधान एवं सत्र न्यायधीश अनिल कुमार मिश्रा, उपायुक्त सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन, वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी, उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह तथा विधिक सेवा एवं जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
सांकेतिक रूप से 100 लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला प्रधान एवं सत्र न्यायधीश, उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं कुछ लाभुकों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सांकेतिक रूप से 100 लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया, वहीं इस शिविर के माध्यम से कुल 37524 लोगों के बीच 432 करोड़ 52 लाख रूपए से ज्यादा की परिसंपत्ति का वितरण किया गया।
आम जनता के लिए न्याय सुलभ कराने का प्रयास-न्यायमूर्ति
जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि शिविर के माध्यम से आम जनता को सरकार की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं का लाभ सुलभता से प्रदान करने का उद्देश्य है। आम जनता को सस्ता एवं त्वरित न्याय मिले यही प्रयास रहता है। सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों तक विधिक सेवा की जानकारी पहुंचे इस दिशा में लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) एवं अधिवक्ता पैनल द्वारा भी शिविर लगाकर लोगों को जानकारी दी जाती है।
…ताकि लोगों को थाने एवं कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़े-एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि इस कैम्प के माध्यम से कानूनी समस्याओं/शंकाओं का समाधान मिलता है। शिविर में शामिल लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वापस जाकर अपने आसपास के लोगों को इस कैम्प के बारे में जानकारी दें, ताकि वे भी इसका लाभ ले सकें। उन्होने कहा कि कोरोना काल में भी डालसा और जिला प्रशासन की ओर से शिविर लगाकर हजारों लोगों को लाभान्वित किया गया। लोगों को पुलिस एवं कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़े इस दिशा में यह कैम्प काफी उपयोगी है।
कानूनी अधिकारों के विषय में जागरूकता लाने का प्रयास-डीडीसी
उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद ने कहा कि लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के विषय में जागरूकता लाने का एक प्रयास है । साथ ही बड़े स्तर पर परिसंपत्ति का भी वितरण कर सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना उद्देश्य है। कार्यक्रम में राज्य बार काउंसिल के चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने भी अपने विचार रखे।
मेगा विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से JSLPS, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, मत्स्य, समाज कल्याण, नगर विकास, श्रम, उद्योग, बैंक, आपूर्ति, राजस्व, वन विभाग के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण किया गया, वहीं 13 स्टॉल के माध्यम से आम जनता को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
Also read- Jharkhand : HC और सिविल कोर्ट के वकील निशाने पर, वकीलों के साथ हो रही मारपीट
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!