
जुलुस में झारखंड मुक्ति मोर्चा और माले के यूनियन भी शामिल हुए
मजदूर दिवस के अवसर पर झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से गुरुवार को सिदगोड़ा ट्रांसपोर्ट मैदान से मजदूरों का एक विशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस एग्रिको भालूबासा होते हुए आदिवासी एसोसिएशन सीतारामडेरा हॉल पहुंच कर संयुक्त सभा में तब्दील हुई, जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा और माले के यूनियन भी शामिल हुए.
बताया गया कि अमेरिकी के शिकागो में सन् 1886 में मजदूर ने लम्बे संघर्ष कर आठ घंटे का काम, आठ घंटे आराम और आठ घंटे मनोरंजन जैसी मांगों को हासिल किया. इस पर गंभीरतापूर्वक विचार-मंथन किया गया, जिसके लिए लाखों मजदूरों ने शहादत दीं थी और इन मांगों को हासिल किया था. आज पूरे विश्व में वर्तमान समय में मजदूरों के सारे अधिकार सरकार एवं पूंजिपतियों की गठजोड़ से नयी नयी नीतियां लाकर धीरे धीरे समाप्त की जा रही है। इसलिए संघर्ष को और तेज करने के लिए एक मई के दिन कुछ प्रमुख मांगें रखी गई हैं.
प्रमुख मांगें
1. स्थाई एवं लगातार चलने वाले कार्यों में लगे मजदूरों को स्थाई करो
2. स्थाई एवं लगातार चलने वाले कार्यों को ठेका के माध्यम से करवाना प्रतिबंधित हो एवं दंडनीय अपराध घोषित करो
3. एक अकुशल मजदूर का राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी 25000 हजार रुपए प्रतिमाह तय करो
4. बेहतर शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुफ्त में उपलब्ध करवाओ
5. 8 घंटे के बदले 6 घंटे का कार्य दिवस घोषित करो (एक पाली) और रोजगार के अवसर बढ़ाओ
सम्मेलन में यूनियन के अध्यक्ष कॉमरेड सपन कुमार घोषाल ने अपने संबोधन में व्यापक मजदूरों के एकजुटता का आह्वान किया. महासचिव रमेश मुखी ने जुलूस का नेतृत्व किया.
सहयोग कर्ताओं में भरत बहादुर, करन हेंब्रम नरसिंह राव, चुड़ा हांसदा, जमीरूद्दीन खान, मोतीलाल जातराम,सोमवती हेंब्रम, सरिता दिग्गी, संतोष मुखी लालमनि प्रजापति, प्रभाकर, राजू मुखी सुमंत मुखी, रामदास करूवा,चंद्रभूषण चौरसिया, राधा सांडील, शांति, राणा प्रताप सिंह, आदि नेतृत्वकर्ता एवं मजदूर साथियों ने शामिल हुए

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!