उपायुक्त ने 7 सबर व 1 भुईयां परिवार को दी पीएम आवास की स्वीकृति
उपायुक्त विजया जाधव का साप्ताहिक जनता दरबार मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई के खड़ियाबस्ती कम्यूनिटी हॉल में आयोजित किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी समस्या के समाधान को लेकर उपायुक्त से मिले, जिसे उन्होंने काफी गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करते हुए निष्पादन कराने को लेकर आश्वस्त किया।
बड़ी संख्या में जनता दरबार में स्थानीय लोग हुए शामिल, 280 से ज्यादा आवेदन आए
इस मौके पर 280 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें सर्वजन पेंशन के 50 आवेदन, वोटर कार्ड के 15, जलापूर्ति संबंधी 10, बिजली विभाग से संबंधित 5, नौकरी की मांग को लेकर 7 आवेदन, नाली निर्माण का 3 आवेदन, आधार कार्ड का 60 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधी 25 आवेदन, जमीन म्यूटेशन का 10, दिव्यांगता प्रमाण पत्र का 12, जाति प्रमाण 07, दुकान आवंटन का 5 आवेदन तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर आवेदन आए। मौके पर दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, श्रवण यंत्र व बैशाखी दिए गए।
लाभुकों को खिलाई मिठाई
इस अवसर पर उपायुक्त ने खड़िया बस्ती सबर टोला में पूजा सबर, रीता सबर, तेलकी सबर, फातली सबर, बुधनी सबर, शांति सबर, लखी सबर, संगीता भूइयां को पीएम आवास की स्वीकृति मिलने पर बधाई दी तथा लाभुकों का मुंह मीठा करवाया। उपायुक्त ने सबर परिवारों से उन्हें मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ के बारे में जानकारी ली।
जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों में मुख्यत: आयुष्मान कार्ड बनाने या नाम जोड़ने, आधार कार्ड संबंधी, राशन, वोटर कार्ड, स्वास्थ्य समस्या संबंधी आवेदन आए। उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त आवेदनों के ट्रेंड को देखते हुए आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन, वोटर कार्ड आदि बनवाने के लिए कैम्प लगवाया जाएगा । उपायुक्त ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र बनाने की भी शिकायत आई है, उन्होने अपील की, कि जिस अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ हो, वहां का सर्टिफिकेट नगर निकाय में जमा करें, सभी लंबित आवेदनों को भी जल्द निष्पादन के निर्देश दिए हैं ।
कहा कि पानी की समस्या पर भी गंभीरता से कार्य किया जा रहा है, मानगो नगर निगम में 2041 में जो आबादी होगी उसके मुताबिक पानी की डिमांड को पूरा करने के लिए नए ट्रीटमेंट प्लांट का डीपीआर बनाते हुए राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा । पिलहाल टैंकर से पानी का सप्लाई किया जा रहा है। जनता दरबार में 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस मौके पर निदेशक डीआरडीए, अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीएसई, तकनीकी विभागों के अधिकारी तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
जमशेदपुर: जिप अध्यक्ष ने भाड़े की गाड़ी पर चढ़ने से किया इंकार, डीसी को लौटाई गाड़ी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!