
लॉयर्स डिफेंस की बैठक पुराने कोर्ट परिसर में
लॉयर्स डिफेंस की प्रतिनिधिमंडल के तत्वावधान में आज 3 अप्रैल को पुराने कोर्ट परिसर में एक बैठक रखी गई, जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता आफताब आलम खान ने की. बैठक का मुख्य विषय पर अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन, जो कि फौजदारी मामले की प्रैक्टिस करते हैं उन्होंने विगत दो दिन पहले फर्जी बेलर के पकड़े जाने एवं उसमें अधिवक्ताओं की संलिप्तता जो अखबार के माध्यम से जानकारी हुई है उस पर गंभीर चर्चा करते हुए बताया कि किसी भी बेल बॉन्ड में अधिवक्ता की इतनी ही भूमिका रहती है कि वह केवल सूचक को पहचान कर हस्ताक्षरित करता है. जो भी बेलर आते हैं वे अभियुक्त के माध्यम से लाए जाते हैं, इसलिए बेलर का फर्जी होना अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी नहीं है.
अधिवक्ता सिकंदर आलम ने सभी अधिवक्ताओं को ईद मुबारक कहा और इस मौके पर सभी अधिवक्ताओं के बीच सेवई बांटकर इसे पूरे अधिवक्ता समाज को यह कहा गया कि सभी मिलकर ईद रामनवमी और जितने भी पर्व हैं, सब अधिवक्ता मिल-जुल कर मनाएं और एकता का परिचय दें.
इस कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया. इसमें अधिवक्ता संजय कुमार द्विवेदी, संजीव कुमार झा, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार, विद्युत नंदी, आशीष दत्त, वीरेंद्र कुमार, राजेश चौधरी, सत्य प्रकाश, भजो हरि महतो, राजन कुमार, सुभाष सिंह, डीएन सिंह समेत लगभग 50 से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद थे.
Jamshedpur : ‘लोकतंत्र का महापर्व’ के अवसर पर जागरूकता आधारित वीडियो #झारखंड_करेगा वोट’ गीत रिलीज

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!