
डॉ. अजय ने प्रतिनिधि मंडल को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया
भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ ने सोमवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. डा.अजय ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आग्रह करेंगे.
मौके पर डॉ. अजय ने कहा, ‘राज्य में गैर सरकारी शिक्षकों की अच्छी खासी तादाद है. समाज के सम्रग विकास में उनके योगदान को हम नजरंदाज नहीं कर सकते हैं. इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनसे आग्रह करुंगा कि सरकार गैर सरकारी शिक्षकों के पेंशन, स्वास्थ्य, सरकारी शिक्षकों के समतुल्य मानदेय एवं सामाजिक उत्थान के लिए गंभीरतापूर्वक विचार करे. इनको भी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयास करुंगा.’
डॉ. अजय ने प्रतिनिधि मंडल को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया, इस अवसर मुख्य रुप से परमानंद मोदी, एस.डी. प्रसाद, नथुनी सिसंह, प्रेम दयाल सिंह,देव झा, एस.के.सिंह, राजेश कुमार, पंकज कुमार गुप्ता, रंजीत श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिंह, अभय शर्मा, अयोध्या प्रसाद आदि उपस्थित थे.
Maiya Samman Yojana VS Gogo Didi Yojana | Public Opinion | JMM | BJP

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!