स्थापना को लेकर शुरू से ही ग्रामीणों का रहा है भारी विरोध
जमशेदपुर क्षेत्र के एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी पंचायत के काशीडीह गांव में प्रस्तावित भारी वाहन चालाक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना को लेकर शुरू से ही ग्रामीणों का भारी विरोध रहा है. लगातार इसके लिए ग्रामीण विभिन्न तरीकों से अपना विरोध जताते रहे हैं. साथ ही इसे पूरी तरह से रद्द करने की ग्राम सभा की मांग रही है. इसी सम्बन्ध में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल आज पूर्वी सिंहभूम की उपायुक्त विजया जाधव से मिला और अपने मंतव्य रखा. इस दौरान ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें साफ़ तौर पर कहा गया है कि किसी भी भी परिस्थिति में काशीडीह में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र नहीं बनने दिया जाएगा.
Tribal Style Desi chicken | Santali Tribe Making Desi chicken | Mashal News
21 अगस्त को ग्राम काशीडीह में ग्राम सभा की बैठक में इसे किया गया है खारिज़
ज्ञापन में यह स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि विगत 21 अगस्त को ग्राम काशीडीह, पंचायत-बेलाजुड़ी, प्रखंड-जमशेदपुर, थाना-एमजीएम, अनुमंडल-धालभूम, जिला-पूर्वी सिंहभूम में सभी वयस्क ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम सभा के माझीबाबा (ग्राम प्रधान) मार्शल सोरेन की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मौजा-काशीडीह, थाना नं.-1213, खाता संख्या-166, प्लाट नंबर-524 एवं 1101, कुल रकवा 12 एकड़ भू-भाग पर IDTR द्वारा प्रस्तावित भारी वाहन चालाक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना का पुरजोर विरोध करते हुए इसे पूरी तरह से रद्द करने की मांग उठी और इसी सम्बन्ध में प्रस्ताव पारित किया गया.
केन्द्र के बनने से ग्रामीणों की परम्परा और संस्कृति होगी प्रभावित-ग्राम सभा
ग्राम सभा का इस सम्बन्ध में तर्क यह है कि भारी वाहन चालाक प्रशिक्षण केन्द्र के बनने से यहां बाहर के लोगों का प्रवेश होगा और ग्रामीणों की परंपरा, संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान और गांव की शांति प्रभावित होगी. इसके कारण यहां की वर्त्तमान और भावी पीढ़ी पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जो ग्राम सभा को कतई बर्दाश्त नहीं होगा. इसलिए ग्राम सभा द्वारा इस परियोजना को पूर्णतः खारिज़ करते हुए इसे रद्द करने की मांग को लेकर उक्त ज्ञापन उपायुक्त को आज सौंपा गया है.
बिहार : मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ रैगिंग,फोन कर बुलाकर डांस करने को कहते हैं सीनियर
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!