
पूर्वी सिंहभूम पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है
एम जी एम थाना अंतर्गत बाबा तिलका मांझी ऐभेन आखड़ा क्लब में ग्राम सभा बालीगुमा और गोड़गोड़ा का संयुक्त बैठक संपन्न हुआ।
बैठक की अध्यक्षता गोड़गोड़ा के माझी बाबा सोमाय सोरेन तथा संचालन मदन मोहन सोरेन ने किया। इस बैठक में संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति 12 मौजा के मांझी बाबा, हातु मुंडा भी उपस्थित थे।
बिना ग्राम सभा की अनुमति के योजना बनाना असंवैधानिक है
विदित हो कि आदिवासियों के बाहा पर्व के अवसर पर मौजा बालीगुमा के शमशान भूमि तथा बिदु चंदन गाढ़ में नगर निगम और मानगो अंचल का कार्यालय निर्माण हेतु पिछले दिनों सीमांकन किया गया। प्रशासन के इस कृति से ग्राम सभा काफी आक्रोशित है। ग्राम सभा के लोगों ने कहा कि किसी भी कीमत पर आदिवासियों के शमशान भूमि पर कोई भी योजना को लागू नहीं होने दिया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां बिना ग्राम सभा की अनुमति के योजना बनाना असंवैधानिक है।
ग्राम सभा ने निर्णय लिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी
उक्त स्थल पर पूर्व में भी ग्राम सभा द्वारा विरोध कर चुके हैं, फिर भी प्रशासन आदिवासियों के पवित्र और धार्मिक स्थल को छेड़छाड़ करने को उतारू है। आदिवासियों के शमशान और बिदु चंदन गाढ़ को अपवित्र करने का काम किया गया है। ग्राम सभा ने निर्णय लिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 17 मार्च को जन आक्रोश रैली प्रदर्शन के माध्यम से उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस बैठक में बालीगुमा के माझी बाबा रमेश मुर्मू,नायके बाबा मोहन हांसदा,गोड़गोड़ा के माझी बाबा सोमाय सोरेन,नायके बाबा सुरेश टुडू, डिमना माझी बाबा दीपक मुर्मू, उलीडीह के हातु मुंडा कैलाश बिरुआ, सनातन टुडू, पप्पू सोरेन, सुकलाल टुडू, भगीरथ सोरेन,लुगु हांसदा, आदि उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!