
किसान अन्नदाता होते हैं, देशद्रोही नहीं-कॉमरेड लोटन दास
बोड़ाम प्रखंड के कांकीडीह में अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से आज 6 नवंबर को जिला अध्यक्ष कॉमरेड लोटन दास के नेतृत्व में एक विरोध सभा की गई, जिसमें न्यूज क्लिक वेबसाइट पर केंद्र सरकार द्वारा झूठा F.I.R दर्ज़ किए जाने का पुरज़ोर विरोध किया। इस मामले पर कॉमरेड लोटन दास ने कहा कि प्राथमिकी में विदेशी फंडिंग के सहारे और देश में अस्थिर स्थिति पैदा कराने के लिए किसान आंदोलन को उस फंड से सहायता दिए जाने जैसी मनगढ़ंत कहानी पेश की गई। न्यूज क्लिक के प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को U.A.P.A की धारा लगाकर गिरफ्तार किया गया, साथ ही ऐतिहासिक किसान आंदोलन को देश-विरोधी करार दिया गया।
आंदोलन संपूर्ण अहिंसात्मक था, जिसे तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत सारे हथकंडे अपनाए
उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता होते हैं, देशद्रोही नहीं। किसान आंदोलन एक साल से ज्यादा समय तक चला और उस दौरान 712 किसानों की मृत्यु हुई थी। आंदोलन संपूर्ण अहिंसात्मक था, जिसे तोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बहुत सारे हथकंडे अपनाए, जो विफल रहे। तीन काले कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। इसलिए अब नए तरीके से किसान आंदोलन को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा केन्द्र सरकार के इस रवैये की तीव्र भर्त्सना करती है।
कार्यक्रम के अंत में F.I.R ka प्रति जलाई गई। हम किसान अन्नदाता है देशद्रोही नहीं। UAPA वापस लो, संवाद कर्मियों पर हमला बंद करो। देश की सभी संवाददाता तुम मत घबराना AIKS तुम्हारे साथ है, जैसे जोरदार नारे लगे।
कार्यक्रम में माणिक महतो, दमन महतो, गुरुपदो, तारामोनी, कालीपद, नियति, आलोमति, हाबू आदि मौजूद थे
जमशेदपुर में जूनियर यूएफसी परिवार द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!