आचार संहिता का उल्लंघन कर घेर दूंगा नगर निगम – विकास सिंह
मानगो दाईगुट्टू की लक्ष्मी नारायण कॉलोनी में दो दिन की हल्की बारिश में इतना अधिक जल जमा हो गया है कि लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. रास्ता बंद होने के कारण लोगों का घर और सड़क से सीधा संपर्क पूरी तरह टूट गया है. नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा केवल जल जमाव को देखा जा रहा है, लेकिन समाधान का उपाय नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले से अवगत कराते हुए कहा कि कोई हम सभी की सुन नहीं रहा है हम सभी घर में कैद हो गए हैं. इससे निजात दिलाईए.
कहा- ‘मानगो का नगर निगम का नाम आठवें अजूबे में आना चाहिए’
मौके में पहुंचे प्रत्याशी विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लोग कष्ट में जी रहे हैं महामारी फैलने की आशंका है. समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन करते हुए नगर निगम के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी । विकास सिंह ने कहा, ‘मानगो का नगर निगम का नाम आठवें अजूबे में आना चाहिए. बिना कार्य कारण भुगतान अगर कहीं होता है तो मानगो नगर निगम में होता है।’
Jharkhand Assembly Election 2024 :BJP नेता Vikas Singh हुए भावुक निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!