सदर प्रखंड के उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार”
जमशेदपुर सदर प्रखंड के उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पांडेय, उपायुक्त विजया जाधव शामिल हुईं।
पंचायत स्तरीय शिविर लगाने को लेकर राज्य सरकार का प्रयास सफल-मंगल कालिंदी
कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर लगाने को लेकर राज्य सरकार का प्रयास सफल साबित हो रहा है। अब तक पूरे राज्य में 8 लाख से ज्यादा लोगों के आवेदनों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जो प्राप्त आवेदनों का करीब 50 फीसदी है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि दूसरे चरण की समाप्ति तक अन्य जितने भी छूटे हुए लाभुक होंगे, उन्हें भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ दिया जाएगा।
बिना राशन मिले बिल्कुल भी अंगूठा नहीं लगायें-हिमानी पाण्डेय
खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव हिमानी पाण्डेय ने कहा कि सरकार का यह काफी महत्वकांक्षी कार्यक्रम है, जिसमें सरकार स्थानीय प्रशासन के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से लोगों से जुड़ रही है। जितने भी लाभुकों के आवेदन आएंगे, निश्चित ही उनको लाभ मिलेगा। सभी आवेदनों की ऑनलाइन मॉनिरिंग राज्य स्तर से की जा रही है। उन्होंने राशन कार्डधारियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि बिना राशन मिले बिल्कुल भी अंगूठा नहीं लगायें । धोती साड़ी वितरण में भी लाभुकों से अंगूठा लेने के निदेश दिए।
School of Hope Jamshedpur दिवाली के दीये और अन्य चीज़ें देखिए कैसे बनाए हैं दिव्यांग बच्चों ने !
दूसरे चरण में शिविर 01-14 नवंबर तक-डीसी
उपायुक्त ने 12-22 अक्टूबर तक आयोजित शिविर के कल अंतिम दिन को लेकर कहा कि वैसे सभी व्यक्ति जो किसी न किसी योजना के लिए योग्य हों तथा किसी कारणवश अपना आवेदन नही दे पाए, वे शिविर के आखिरी दिन के पंचायत में आयोजित हो रहे शिविर में जाकर आवेदन जरूर करें । उपायुक्त ने कहा कि जो गैप पहले चरण में रह गया होगा, उसकी समीक्षा कर उसे दूसरे चरण में 01-14 नवंबर तक आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों में पूरा करने का प्रयास होगा ।
शिविर में विभागवार प्राप्त कुछ प्रमुख योजनाओं की विवरणी
1255 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना तथा 269 सुयोग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन का स्वीकृति पत्र प्रजदान किया गया । 50 आवेदन जाति प्रमाण पत्र, 29 आय तथा 41 आवासीय प्रमाण पत्र, ई श्रम पोर्टल पंजीकरण 16, मुख्यमंत्री पशुधन योजना का 43, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन 52, धान अधिप्राप्ति हेतु 25 किसानों का निबंधन हुआ, सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना के तहत 186 छात्राओं ने आवेदन किया ।
कार्यक्रम में जिला के वरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड के पदाधिकारी समेत मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी-धालभूम संदीप कुमार मीणा, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, एनईपी निदेशक ज्योत्सना सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार और अंचल अधिकारी अमित कुमार मौजूद रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!