
कैंप में दिव्यांगजनों से अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने की अपील
दिव्यांगजनों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है कि वे अपना दिव्यान्गता प्रमाण पत्र बनवा लें। इस निमित्त कल यानि शुक्रवार को मानगो स्वास्थ्य केन्द्र में एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार 6 मई को मानगो स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनों के लिए कैम्प का आयोजन किया जाएगा । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना तथा स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सभी पेंशनधारियों का UDID कार्ड बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छूटे हुए दिव्यांगजनों की चिकित्सीय जांच की जाएगी तथा जांचोंपरान्त संबंधित को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।
दिव्यांगों को यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) नंबर मिल जाएगा
वैसे सभी दिव्यांगजन भी, जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र Expired हो चुका है, इन शिविरों में आकर अपना प्रमाण पत्र नवीकरण करा सकते हैं । सभी दिव्यांगों को यूनिक विकलांगता आईडी (यूडीआईडी) कार्ड विशिष्ट पहचान दी जाएगी । दिव्यांगों को यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) नंबर मिल जाएगा, इससे दिव्यांगों को प्रमाण पत्र लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। एक स्मार्ट कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी होगी, यह जानकारी ऑनलाइन रहेगी। कैम्प में मेडिकल बोर्ड द्वारा मानसिक रोग, ईएनटी, नेत्र संबंधी समस्या तथा आर्थों संबंधी दिव्यांगता की जांच की जाएगी ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!