आंदोलनरत किसानों पर बर्बरतापूर्ण ढंग से बर्ताव किए जाने का विरोध
किसान आंदोलन एकजुटता मंच का पंजाब-हरियाणा में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में और पुलिस अत्याचार के विरोध में बिरसा मुंडा चौक, साकची में विरोध प्रदर्शन किया गया.
ज्ञात हो कि किसान आंदोलन फिर से शुरू हो चुका है। आंदोलन स्थगित करते समय मोदी सरकार ने किसानों से जो वायदा किया था, उसमें से एक भी पूरा नहीं किया है। इसलिए मजबूरन किसानों को फिर से आंदोलन की राह में उतरना पड़ा है, परंतु कल शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली जा रहे किसानों पर जिस तरह से जुल्म किया गया, इसका विरोध होना चाहिए। इसके लिए आज 14 फरवरी को किसान आंदोलन एकजुटता मंच के तत्वावधान में साकची गोलचक्कर पर मोदी सरकार द्वारा आंदोलनरत किसानों पर बर्बरतापूर्ण ढंग से बर्ताव किए जाने का विरोध किया गया.
सड़कों पर बेरीकेट लगाना दर्शाता है कि मोदी सरकार तानाशाह बनते जा रही है
उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि पिछले बार भी तीन काले कानूनों के खिलाफ दिल्ली किसान आंदोलन के साथ जमशेदपुर के आस-पास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस बार भी फिर से हजारों के संख्या में किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली जाने का तैयारी चल रही है. किसान आंदोलन झारखंड में भी किया जाएगा. इसकी तैयारी की जा रही है. किसानों को दिल्ली जाने रोकना लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन है. रोड़ में कील गाड़ना, सड़कों पर बेरीकेट लगाना दर्शाता है कि मोदी सरकार तानाशाह बनते जा रही है. इसके खिलाफ सभी को एकजुट होने का जरुरत है.
कार्यक्रम में मुख्यरूप से भगवान सिंह, सुमित राय, मंथन, दीपक रंजीत, बिल्ले सिंह, अमरीका सिंह, हिरे सिंह, सुनील हेमब्रम जसबीन्दर सिंह, बल्बिन्द्र सिंह राजू, , कृष्णा लोहार, सुरजीत सिंह, गोल्डी सिंह, शराबजीत सिंह, हरजीन्दर सिंह, बिल्ले सिंह, अम्बिका यादव, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुनील हेमब्रम, सोमनाथ पड़िया, राइमूल, गुरपाल सिंह खेरलोन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
अहिंसक आंदोलनकारियों के खिलाफ मोदी सरकार की युद्ध जैसी मोर्चेबंदी अत्यंत आपत्तिजनक : लोकतंत्र सेनानी
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!