किसके आदेश से रातों-रात गेट लगाकर बाउंड्री वॉल कर रोड बंद कर दी गई ?
भारतीय जनतंत्र मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल आज बुधवार को ज़िले के उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और 100 साल पुराने सार्वजनिक कदमा के.डी.फ्लैट मेन रोड एवं उसके पैरेलल आउटर सर्किल रोड (आउट हाउस रोड) दोनों को बंद कर दिए जाने का विरोध करते हुए जनहित में इसे पुनः लोगों के लिए खोल दिए जाने की मांग की है.
इस सम्बन्ध में पार्टी के केन्दीय महासचिव सह कोल्हान प्रभारी संजीव आचार्य ने कहा कि कदमा स्थित के. डी फ्लैट मैन रोड एवं आउट हाउस रोड (दोनों रोड) जो लगभग 100 साल पुराना है. किसके आदेश से रातों-रात गेट लगाकर बाउंड्री वॉल कर बंद कर दिया गया है। कहा गया है कि कदमा स्थित पूराने बस स्टैंड के समीप के. डी. फ्लैट मैन रोड एवं आउट हाउस रोड को बंद कर देने के कारण भाटिया बस्ती, रामजनम नगर, ईसीसी फ्लैट, बागे बस्ती, प्रतिमा बस्ती, नगरकोट, केरला पब्लिक स्कूल, डब्बा स्कूल, किशोर संघ स्कूल, कदमा भाटिया पार्क-बस्ती सहित लगभग 20 से 25 बस्ती के लगभग 1 लाख की आबादी, बैंक, फ्लैट बड़े-बड़े कंपलेक्स, फ्लैट्स, दुकान, मकान एवं मरीन ड्राइव को जोड़ने वाली के. डी फ्लैट मैन रोड एवं आउट हाउस रोड जो लगभग 100 साल पुराना है, को बंद कर दिया गया है।
इस तरह से सार्वजनिक रोड को बंद कर देने से काफी दिक्कतें हो रही हैं
इस रोड को बंद करने के कारण कदमा भाटिया बस्ती, नेताजी सुभाष चंद्र पार्क रोड में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, क्योंकि उसे रोड पर कई बैंक स्थित है बैंकों के साथ-साथ रिलायंस ग्राहक खाने-पीने की सेवा एवं अन्य बड़े-बड़े मेडिकल, दुकान, मकान फ्लैट रहने के कारण उक्त रोड हमेशा जाम रहती है. बरसों पुराना के. डी फ्लैट रोड जो आम नागरिकों के लिए था, इस रोड से लोग आसानी से अपने दैनिक कार्यक्रम आना-जाना कर पा रहे थे, परंतु एकाएक बिना पूर्व सूचना दिए इस तरह से सार्वजनिक रोड को बंद कर देने से काफी दिक्कतें हो रही है, आउट हाउस रोड को बंद कर देने के कारण आउट हाउस में रहने वाले गरीब महिलाएं, जो दूसरों के घर पर झाड़ू-पोंछा, बरतन धोने का काम करने पैदल आना-जाना करती हैं,
रिक्शा वाले, ठेला वाले लोगों को लगभग 1 से 2 किलोमीटर घूमकर अपने ठेला गाड़ी लेकर जाना – आना पड़ रहा है, जो काफी दु:खद और कष्टदायक है। आम जनमानस के दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई कर सार्वजनिक रोड को खुलवाने की मांग की है. कहा गया है कि अन्यथा पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बारीडीह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण शर्मा, विधायक प्रतिनिधि कमल किशोर, भाजमो नेता जन्मानजय पांडे, आलोक रंजन, आकाश तारा, कृष्ण यादव, सुशांत कुमार, अभिषेक शर्मा, संजय सिंह, कन्हैया पांडे, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद शफीक, जुनैद खान, सादात खान, जैकी खान, अमन खान, मोहम्मद मुस्ताक, रिजवान खान, विवेक शर्मा, संदीप कामत, जितेंद्र महतो, मुकेश सिंह, दिलीप नायक,रिशु गुप्ता, संजय जोजो, सूरज सिंह, संजय थापा, कार्तिक मुंडा, सोमनाथ बनर्जी, स्वप्न राय, सुप्रियो साहू, तारक नायक, प्रियजीत कौर, विक्की खान, इमरान खान, गुरमीत सिंह, विकास कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, अरुण पांडे, निर्मल तिवारी, अभिषेक सिंह, गुड्डू पंडित, राजू कुमार, छोटू सिंह, जितेंद्र राठौर,सहीत कई पदाधिकारी उपस्थित है.
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के जानुमडीह में ‘युवा’ संस्था ने मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!