
विभिन्न मांगों को लेकर थी यह चार दिवसीय पदयात्रा
मानकी-मुंडा संघ, पूर्वी सिंहभूम के चार दिवसीय पदयात्रा कर समाहरणालय पहुंचने पर जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यालय कक्ष में प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी मांगों को सहानुभूतिपूर्वक सुना। इस दौरान संक्षिप्त वार्ता में प्रतिनिधिमंडल ने क्रमवार उपायुक्त के समक्ष अपनी 7 सूत्री मांगों को रखा, जिस पर जिला स्तर से निष्पादन किये जाने वाले मांगों को निष्पादित किये जाने को लेकर आश्वस्त किया गया, वहीं वैसे मांग जिस पर राज्य स्तर से निर्णय लिया जा सकेगा, उन्हें राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किये जाने को लेकर आश्वस्त किया गया।
मिलिए झारखण्ड के एक ठेठ गांव के भूमिज Youtuber से | Bhumij Singer Interview | Mashal News
उपायुक्त ने आमजनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना, निष्पादन को लेकर किया आश्वस्त
इस दौरान कार्यालय कक्ष में उपायुक्त ने आम लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना, साथ ही प्राप्त आवेदनों पर तत्काल उचित कार्रवाई के लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया। कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। उन्होंने सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि आमजनों से प्राप्त आवेदनों पर जांचोपरांत समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए जिससे उन्हें अनावश्यक कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!