
सभी जगहों पर जमशेदपुर जैसे ही हालात नहीं हैं
पूर्व सैनिक सेवा परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पूर्व सैनिकों की समस्याओं को लेकर OIC ECHS एवं ADM, COMDT से मिला और अपनी समस्याएं रखीं. साथ ही दवा की अनुपलब्धता के बारे में बताया। इस पर दो दिनों के अन्दर दवा उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला। इस दौरान यह बात उठी कि सभी जगहों पर जमशेदपुर जैसे ही हालात नहीं हैं। सैन्य हित और समाज हित में पूर्व सैनिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आगे आना पड़ रहा है।
इस दौरान सैनिक कल्याण से जुड़े कुछ पत्र की कॉपी भी दी गई। Adm COMDT से भी इन सब बातों की चर्चा की गई। यह निर्णय भी लिया गया कि हर महीने अपना एक प्रतिनिधिमंडल ECHS से जुड़े मुद्दों के लिए OIC से मिला करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर प्रतिनिधि अनिल कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार, एसके सिंह, मनोज कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार आदि शामिल थे।
गांधी को समझना हो, तो एक बार आइए सेवाग्रम की बापू कुटी में।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!