हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करने की प्रशासन से मांग
आजसू के केंद्रीय सचिव, पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री सह वरिष्ट समाजसेवी चन्द्रगुप्त सिंह ने आज 2 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर पूर्व छात्रसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी कदमा निवासी संजीव आचार्या पर विगत
25 जनवरी को मंत्री बन्ना गुप्ता के गुर्गों द्वारा कथित रूप से धक्का-मुक्की, गाली गलौज करने तथा घेरकर जान मारने की कोशिश की निंदा की और हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करने की प्रशासन से मांग की है.
सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत घेरकर उन पर हमला किया गया-चन्द्रगुप्त सिंह
श्री सिंह ने बताया कि संजीव आचार्या उनके 4 साल के छोटे बच्चे को अपने माता-पिता के घर छोड़ने जा रहे थे, इसी क्रम में कदमा स्थित निर्मल महतो गोलचक्कर के समीप एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश के तहत घेरकर उन पर हमला किया गया। आम पब्लिक एवं दुकानदारों के इकट्ठा हो जाने से एक बड़ी घटना घटित होने से बच गया एवं जैसे तैसे संजीव आचार्या अपने बच्चे के साथ वहां से जान बचाकर निकल गए. इसकी शिकायत कदमा थाना कांड संख्या 15/2024 दिनांक 25.01.2024 में अंकित है।
उक्त घटना के 6 दिनों बीत जाने के बाद भी अब तक न तो जिला प्रशासन के कोई भी वरीय पदाधिकारियों के द्वारा, न ही कदमा थाना इस्पेक्टर के द्वारा घटनाक्रम में मौजूद पहले से दुकान, मकान के सीसीटीवी कैमरे, सीसीआर क्राईम कंट्रोल के सीसीटीवी कैमरे से अबतक सीसीटीवी फुटेज / दस्तावेज लिया गया और न ही इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, बल्कि साधारण धारा के तहत केस दर्ज किया गया है।
केडी फ्लैट के सामने बंद दोनों सड़कों को अविलंब खुलवाने की भी मांग
उन्होंने कहा कि उक्त घटना घोर निन्दनीय है। उन्होंने कदमा स्थित 100 साल पुराने केडी फ्लैट के दोनों सड़कों को, जो रातों रात बंद कर दिया गया है, जल्द से जल्द खुलवाने की भी मांग की। कहा, “दोनों घटनाक्रम के विरोध में अब तक पुलिसिया कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हम सभी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन एवं सरकार की होगी।” साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम सभी समाजसेवी संजीव आचार्या के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हैं, जबतक न्याय नहीं मिल जाता है, हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल में नहीं भेजा जाता है, जबतक केडी फ्लैट के रास्तों को नहीं खोला जाता है तब तक हमलोग चुप नहीं बैठेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से चन्द्रगुप्त सिंह के अलावे वरिष्ठ समाजसेवी जेपी ऐक्का, भूषण दुबे, मुन्ना भट्ट, ईश्वर दयाल तिवारी, रामेश्वर सिंह, जेपी सिंह, आलोक रंजन, विकास कुमार, भगवत मुखर्जी (बंगभाषी नेता) सुधीर सिंह, राजा सिंह, रवि छतरी, कन्हैया पांडे, मुकेश कुमार, पिंटू राय, संतोष यादव, संजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, संदीप शर्मा, दशरथ सिंह, छोटू सिंह, अभिषेक शर्मा, प्रतीक जैन, संदीप सिंह, कार्तिक मुंडा, धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह, मिथिलेश सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!