19 सितंबर को मैं अपने जर्जर हो चुके मकान की मरम्मति करा रहा था. इसी बीच..
बिरसानगर थाना अंतर्गत बिरसानगर, जोन नं0 5 के निवासी चन्दन सोरेन, (पिता शिवचरण सोरेन) ने थाना प्रभारी पर पुराने जर्जर मकान की मरम्मति करने के एवज में रिश्वत मांगने के साथ-साथ दुर्व्यवहार कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने के संबंध में लिखित शिकायत वरीय पुलिस अधीक्षक से की है।
अपने उक्त आवेदन में चन्दन सोरेन ने कहा है, “19 सितंबर को मैं अपने उपरोक्त जर्जर हो चुके मकान की मरम्मति करा रहा था. इसी बीच बिरसानगर थाना के थाना प्रभारी नीमधारी रजक, सब इस्पेक्टर पांडू सामद, चालक पुरेन्द उर्फ प्रताप मेरे घर पर आए और काम बन्द करने की धमकी दी तथा काम करने देने के एवज में मुझसे रू. 3,00,000/- (तीन लाख रूपए) की मांग करने लगे, तो मैंने बिरसानगर थाना प्रभारी से कहा कि एक महीने पहले आपके कहे अनुसार पुरेन्द्र उर्फ प्रताप (थाना चालक) को रू0 2,00,000/- (रूपए दो लाख) दे दिया था, जिसके प्रमाण में जी० 10 0200152744 पर हुई ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग इस आवेदन के साथ श्रीमान के अवलोकनार्थ उपलब्ध करायी जा सकती है।”
पत्र में चन्दन ने यह भी उल्लेख किया है कि उसने थाना प्रभारी से कहा कि रू. 2,00,000/- दो लाख दे चुका है, इतनी जल्दी पुनः रू. 3,00,000/- (तीन लाख) का बन्दोबस्त कहाँ से कर पाएगा ? इसके बाद वे लोग मुझे काम बन्द करने एवं गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। चन्दन ने आगे लिखा है, “पुलिसकर्मियों के इस आचरण एवं व्यवहार से मैं काफी मर्माहत हो गया हूँ. मेरा परिवार डरा-सहमा हुआ है।”
चन्दन सोरेन ने वरीय पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए वर्णित तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई करने के साथ पूर्व मे दिया पैसा कराने का अनुरोध किया है.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!