16 फरवरी को श्रमिक संगठन एवं किसान मोर्चा द्वारा आहुत औद्योगिक हड़ताल व ग्रामीण बंद
वंचित एवं पीड़ित मेहनतकश जनता के बीच वैकल्पिक नीति के तहत 21 सूत्री मांगों को लेकर महीने भर के प्रचार के बाद कल 16 फरवरी को पूरे देश में ग्रामीण बंद, उद्योग और क्षेत्रवार हड़ताल, रैली और प्रदर्शन आदि के रूप में बड़े पैमाने पर जन आंदोलन होंगे। कोल्हान प्रमंडल में भी इसका असर दिखेगा, एक विशाल जन आक्रोश रैली आमबगान मैदान से निकाली जायेगी, जो बिरसा चौक पर नुक्कड़ सभा के रूप में समाप्त होगी ।
लंबित मांगों को लेकर यह प्रचार यह 16 फरवरी के बाद भी जारी रहेगा
मोर्चा की और से बताया गया कि पूरे प्रमंडल में महँगाई , बेरोज़गारी, काम का अधिकार, न्यूनतम मजदूरी, खाद्य सुरक्षा, किसानों को सब्सिडी, बीमा, एमएसपी, कर्ज माफी और पेंशन जैसे राहत, भूमि और जंगल का अधिकार, पुरानी पेंशन योजना , राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार तथा स्कीम वर्कर संबंधित मांगों के साथ-साथ लोकतांत्रिक अधिकारों और संघीय ढांचे की सुरक्षा के मांगों तथा कॉरपोरेट हितों में बनाये गए मजदूर विरोधी- जनविरोधी चार श्रम संहिता, बिजली संशोधन अधिनियम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मोटर वाहन अधिनियम, भारतीय न्याय संहिता जैसे संशोधनों और कानूनों को वापस लेने तथा सार्वजनिक संगठनों के निजीकरण को रोकने से संबंधित लंबित मांगों को लेकर यह प्रचार यह 16 फरवरी के बाद भी जारी रहेगा।
इन जायज मांगों के प्रति राजनीतिक दलों के रुख और समर्थन के आधार पर आगामी लोकसभा और विधान सभा चुनाव में किसान और मजदूर फैसला लेंगे। संयुक्त मंच की ओर से सभी लोकतांत्रिक और देशभक्त नागरिकों से राष्ट्र और इसकी जनता को बचाने के उद्देश्य से वैकल्पिक नीति के तहत 21 सूत्री मांगों एवं इसके अनुसरण में की जा रही सामूहिक जन कार्रवाई का समर्थन करने की अपील की गई ।
Ranchi : भाकपा (माले) ने की है 16 फरवरी के औद्योगिक हड़ताल और ग्रामीण भारत बंद को सफल बनाने की अपील
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!