क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय संगठन सुंढी समाज उत्थान समिति , सुंढी मंडल समाज, शौण्डिक कल्याण परिषद जमशेदपुर, मंडल फैंस क्लब , मंडल समिति जमशेदपुर का हुआ जमावड़ा
सुंडी जाति को पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की तर्ज पर अनुसूचित जाति में दर्जा दिलाने की सदियों पुरानी मांग को लेकर जमशेदपुर के गोपाल मैदान में रविवार को ऐतिहासिक सुंडी एकता महासम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 7000 सुंडी जाति के महिला-पुरुष जूटे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राज्यसभा के सांसद आदित्य साहू ने कहा कि सामाजिक एकता से ही समाज की जड़ मजबूत होती है, समाज में एकता और समरसता तभी पैदा होती है, जब समाज के सभी महिला-पुरुष शिक्षित होने के साथ-साथ जागरूक भी हों ।
झारखंड को अलग राज्य का दर्ज़ा दिलाने में सुंड़ी जाति की अहम भूमिका रही -विधायक अमित मंडल
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे झारखंड विधानसभा गोड्डा के विधायक अमित कुमार मंडल ने अपने संबोधन की शुरुआत खतियानी जोहार से करते हुए कहा, ” आज राज्यभर में खतियान की बड़ी चर्चा हो रही है. हम सभी खतियान धारी सुंडी जाति के लोगों ने भी झारखंड राज्य को अलग करने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.” उन्होंने समाज की मांग को विधानसभा में रखने का भरोसा दिलाया। साथ ही युवा वर्गों को इस विषय पर संघर्ष करने के लिए कतई पीछे नहीं हटाने का आह्वान भी किया।
अप्रैल 2004 को गुरुजी शिबू सोरेन ने सुंडी जाति को अनुसूचित जाति में दर्जा दिलाने की अनुशंसा की है-वीरेंद्र साहू
वीरेंद्र साहू ने कहा, “अप्रैल 2004 को गुरुजी शिबू सोरेन ने सुंडी जाति को अनुसूचित जाति में दर्जा दिलाने की अनुशंसा की है।” पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल ने कविता के माध्यम से समाज के युवाओं को जगाने की बात कही। अमीन मंडल, नव कुमार मंडल , रणवीर भारती ,पायल मंडल एवं बिहार, असम के रामनाथ सुंडी, नेपाल के शत्रुघ्न महासेठ,उड़ीसा के हरे कृष्णा मंडल ने भी अपने विचार रखे।
इससे पहले महासम्मेलन का उद्घाटन सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात बंगाल कोकिला मौमिता मंडल ने ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता…’ गीत गाकर ईश्वर से समाज को ऊर्जा प्रदान करने की प्रार्थना की। सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल एवं संचालन रविंद्र मंडल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सुंडी समाज झारखंड प्रदेश के अलावे सभी सुंडी नामधारी संगठनों की अहम भूमिका रही
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!