
मैं वादा नहीं करता, सीधा काम करता हूं – और वो भी वक्त पर-डॉ. इरफान अंसारी
काम बोलता है अभियान के तहत नियुक्तियों की बाढ़
जो 6 साल लटकाया गया, उसे मैंने 30 दिन में अंजाम तक पहुंचाया
ANM बहनों की नियुक्ति में ऐतिहासिक निर्णय, पूरे राज्य में उत्सव का माहौल
हमारे स्वास्थ्यकर्मी डरें नहीं – सरकार आपके साथ है, पूरा सिस्टम आपके पीछे खड़ा है-डॉ इरफान अंसारी
अगर दिल में जनता की सेवा का जज़्बा हो, तो फाइलें नहीं, फैसले चलते हैं- डॉ इरफान अंसारी
जो काम पूर्ववर्ती सरकार छह साल में नहीं कर सकी, उसे डॉ. इरफान अंसारी ने महज एक महीने में करके दिखा दिया। यह सिर्फ एक प्रशासनिक उपलब्धि नहीं, बल्कि झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को संजीवनी देने वाली क्रांतिकारी पहल है।
पूर्वी सिंहभूम जिले में आयोजित भव्य समारोह में 187 अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत नियुक्ति पत्र सौंपे गए। टाउन हॉल, सिदगोड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, शिक्षा मंत्री रामदास बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, जुगसलाई विधायक मंगल कालंदी, पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। नियुक्तियों में 130 ANM-RCH, 37 Staff Nurse-RCH, 3 GNM-CHC, 12 Pharmacist-RBSK, 1 Social Worker, 1 Ophthalmic Assistant एवं 3 Nutritional Counselor-MTC शामिल हैं।
नई सरकार ने न्याय दिलाया है – डॉ. अंसारी
डॉ. अंसारी ने यह कर दिखाया कि जब नेतृत्व में इच्छाशक्ति हो, तो वर्षों से रुकी व्यवस्था को भी बदलना संभव है। रघुवर सरकार के दौरान जिस नियुक्ति प्रक्रिया को जान-बूझकर लटकाया गया, उसी प्रक्रिया को आज नई सरकार ने न्याय दिलाया है। वर्षों से संघर्ष कर रही ANM बहनों के लिए यह सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि जिंदगी के नए अध्याय की शुरुआत है।
हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविर अभियान
स्वास्थ्य मंत्री ने लावजोड़ा (पटमदा), घोड़ाबांधा और आसनबनी (पोटका) में स्थित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लेबर रूम एवं कोल्ड चेन का उद्घाटन किया। साथ ही, पूरे राज्य में “हाट-बाजार स्वास्थ्य शिविर अभियान” की शुरुआत की, जिससे राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकेंगी। डॉ. इरफान अंसारी ने स्पष्ट कहा कि झारखंड सरकार की पहली प्राथमिकता स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त करना और युवाओं को रोजगार देना है। प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज से लेकर गांव के उपकेंद्र तक डॉक्टर, नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति तेजी से की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था ही किसी राज्य की असली पूंजी होती है। जब डॉक्टर संवेदनशील होंगे, व्यवस्था पारदर्शी होगी और सरकार जवाबदेह होगी – तभी असली परिवर्तन आएगा।
इस अवसर पर डॉ. अंसारी ने तीखा हमला करते हुए कहा – “पिछली सरकारें केवल फाइलें घुमाती रहीं, युवाओं के सपनों को कुचलती रहीं। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। यह सरकार काम में यकीन रखती है, वादों में नहीं। अब न तो फाइलें दबेंगी, न ही सपने।”
डॉ. अंसारी ने नव-नियुक्त कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि वे ईमानदारी और सेवा भाव से कार्य करें। राज्य सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी ताकि वे निर्भीक होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!