केन्द्र सरकार को अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए
अग्निवीर योजना का लगातार देशव्यापी विरोध जारी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में छात्र और युवा इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लगातार चौथे दिन यानि आज, शनिवार को भी विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में बिहार में इस उग्र आन्दोलन को ध्यान में रखते हुए ट्रेन चलाने को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला लिया गया है.
Galwan Veer – The Fighter Ganesh Hansda ( ofiicial Trailer explain in Hindi )Mashal News
रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा
बिहार में फिलहाल सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी. इस निर्णय़ के चलते बड़ी तादाद में ट्रेनें रद्द हो सकती हैं. ऐसा होने पर रेल में सफ़र करने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. जो भी होगा, अच्छा नहीं होगा. ऐसे में केन्द्र सरकार को अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार करना चाहिए. इसी के लिए तो आज सड़क पर उतरा है देश का युवा और युवाओं में होश कम और जोश ज्यादा होता है. ये जो उग्र आन्दोलन चल रहा है और इससे जो देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है, इसका अंदाज़ा उन्हें नहीं है, लेकिन सरकार को तो देश हित का ख्याल रखना चाहिए.
अग्निवीर योजना का विरोध सिर्फ विपक्षी ही नहीं, सत्ता पक्ष के लोग भी कर रहे हैं
उधर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने आगरा में कोचिंग सेंटर तक बंद कराने का निर्देश दिया है. मिर्जापुर में बसों पर पथराव की खबर मिली है. केन्द्र सरकार अपने फैसले पर अडिग दिख रही है, चाहे कितना भी विरोध हो, उसे कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. हालांकि अग्निवीर योजना का विरोध सिर्फ विपक्षी ही नहीं कर रहे हैं. इसका विरोध सत्ता पक्ष के लोग भी कर रहे हैं.
‘अग्निवीरों‘ के लिए रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में होंगे 10% पद आरक्षित-रक्षा मंत्री
इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ‘अग्निवीरों‘ के लिए रक्षा मंत्रालय की नौकरियों में 10% पद आरक्षित किए जाएंगे और इसके लिए मंत्रालय द्वारा मंजूरी दे दी गई है. ये 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किए जाएंगे. यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!